अल्मोड़ा में धरने को 5000दिन पूरे होने पर एस एस बी स्वयं सेवकों ने गांधी पार्क में प्रदर्शन किया तथा गांधी पार्क से शिखर चौराहे तक रैली निकाली रैली
अल्मोड़ा में धरने को 5000दिन पूरे होने पर एस एस बी स्वयं सेवकों ने गांधी पार्क में प्रदर्शन किया तथा गांधी पार्क से शिखर चौराहे तक रैली निकाली रैली में एस एस बी गुरिल्ले अपनी मांगों के समर्थन तथा सरकार द्वारा आंदोलन की अनसुनी किये जाने पर सरकार के खिलाफ आक्रोश ब्यक्त करते हुए नारे लगा रहे थे। गांधी पार्क में सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 17 साल लंबा आंदोलन तथा 5000दिन से लगातार धरना जहां गुरिल्लों के धैर्य की कड़ी परीक्षा है वहीं सरकार की रहस्यमई चुप्पी प्रजातांत्रिक सरकार पर सवाल है विशेष रूप से जब मामला सीमावर्ती क्षेत्रों से जुड़ा हो । केन्द्र सरकार ने बिगत वर्षो में गुरिल्लों का सत्यापन कराया,एस एस बी से गुरिल्लों के समायोजन का प्रस्ताव भी मगाया , फिर कुछ किया नहीं बस राज्यों को एक साधारण सा पत्र लिख दिया कि राज्य सरकार केन्द्र सहायातित योजनाओं में गुरिल्लों को समायोजित करे और राज्य सरकार ने उन पत्रों पर कार्यवाही नहीं की, राज्य सरकार ने अपने शासनादेश भी लागू नहीं किये और न,ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक के निर्णयों पर कार्यवाही की इसलिए आज प्रदर्शन के बाद 23जून से एस एस बी गुरिल्लों द्वारा पूरे प्रदेश में जनजागरण यात्रा निकाली जायेगी,जो कल चितई गोलज्यू मंदिर से प्रारम्भ होगी। वक्ताओं ने कहा यात्रा के माध्यम से पूरे प्रदेश के गुरिल्लों को एक जुट किया जायेगा तथा सरकार को चेताया जायेगा कि आज भी सीमावर्ती राज्यों में गुरिल्लों के सहयोग से अलगाववादी, आंतकवादी गतिविधियों पर नियंत्रण किया जा सकता है लेकिन ये समझ से परे है कि सरकार को यह क्यों समझ में नहीं आ रहा ।अनेक वक्ताओं ने सरकार के रवैए पर भारी आक्रोश ब्यक्त किया उग्र आंदोलन छेड़ने, चुनाव में नोटा दबाने, चुनाव बहिष्कार जैसे निर्णय संगठन से लेने की मांग की। रैली और प्रदर्शन में अल्मोड़ा जनपद के अलावा नैनीताल,बागेश्वर, चंपावत, चमोली, पौड़ी से भी गुरिल्लों ने भागीदारी की।सभा को केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मा नंद डालाकोटी,पोड़ी के जिलाध्यक्ष मान सिंह, चमोली के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह बिष्ट, नैनीताल के जिलाध्यक्ष पीतांबर मेलकानी , चंपावत के ललित बगौली, बहादुर सिंह मेहता, कैलाश शाह, चन्द्र कांत उपाध्याय, रंजीत शाह भोला दत्त शर्मा सभा का संचालन अल्मोड़ा के अध्यक्ष शिवराज बनौला ने किया इसके अलावा शिव भजन कोहली,अजय भट्ट,प्रेम लाल, ब्रजमोहन सिंह दीवान सिंह, गोपाल राणा,खड़क सिंह पिलख्वाल,, ममता मेहता,आंनंदी महरा,रेखा आर्या,धनी आर्या,दीपा शाह,सहित सैकड़ों की संख्या में गुरिल्लों ने कार्यक्रम में भागीदारी की