बाल संरक्षण के लिए गांव गांव चलाया जा रहा है अभियान

*बाल संरक्षण के लिए गांव गांव चलाया जा रहा है अभियान*

 

सुरेंद्र कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख।

News AVP

 

बलिया के दुबहर ब्लॉक केशोपुर डिअर सोमाली गांव में श्रम विभाग और यूनिसेफ के द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे हैं नया सवेरा सपनों की उड़ान कार्यक्रम में सर्वे तथा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया श्रम विभाग से श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव जी तथा प्रधान जी व ग्रामीण समुदाय के ग्राम वासियों ने बड़ी ही सक्रियता के साथ लगे रहे

संस्कार संस्था कानपुर के कलाकार सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक कर बाल संरक्षण और बाल विवाह के बारे में जागरूक किया गया कार्यक्रम के अंत में श्रम विभाग से आए प्रवीण कुमार जी ने लोगों को संबोधित करते करते हुए श्रम कार्ड के फायदे के बारे में और कौन-कौन लोग श्रम कार्ड बनवाने की पात्रता रखते हैं के बारे में विस्तृत रूप से समझाया तथा आश्वासन भी दिया की यदि यहां पर लोग पात्रता रखते हैं तो उनका श्रम कार्ड बनवाने के लिए वह उपयुक्त सहायता प्रदान करेंगे lवही नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर रहे कलाकारों में मुख्य रूप से श्याम वर्मा, योगेंद्र सिंह ,सुनील सिंह, सविता ,विजय भाई लक्ष्मी आदि शामिल रहे