2023 भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री श्री जगन्नाथ जी रथ यात्रा एवं नवरात्रि मेला सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित की गई है,प्रातः काल समिति के द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ जी का पूजन अर्चन आचार्य श्री राजेश शुक्ला जी के द्वारा कराया गया
लखनऊ ब्यूरो रिपोर्ट News AVP
2023 भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री श्री जगन्नाथ जी रथ यात्रा एवं नवरात्रि मेला सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित की गई है,प्रातः काल समिति के द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ जी का पूजन अर्चन आचार्य श्री राजेश शुक्ला जी के द्वारा कराया गया।
इस अवसर पर श्री अनुराग मिश्र पार्षद जी ने कहा यह यात्रा १२५ वर्षों से अनवरत निकाली जा रही है ,तदोपरांत श्री बड़ी काली जी मंदिर से रथ यात्रा ढोल , नंगाडे,हांथी ,घोड़े, बैंड एवम श्री जगन्नाथ जी ,सुभद्रा जी , बलभद्र जी के रथ के साथ डमरू वादन करते हुए कुड़िया घाट पहुंची ,वहा भगवान को नौका विहार कराया गया पुनः भगवान को यथा स्थान विराजमान कर महा आरती करी गई।
सबसे बड़ा महत्व यही है की भगवान स्वयं नगर वासियों को आशीर्वाद एवम दर्शन का सौभाग्य प्रदान करते है।
इस अवसर पर महंत विवेकानंद गिरी जी ,महंत हंसानंद जी,महंत ईश्वरदास जी(दुर्वासा ऋषि आश्रम फर्रुखाबाद),माननीय दिनेश शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ,श्री मती सुषमा खरगवाल(महापौर) , मा नीरज बोरा जी (विधायक ) मा आशुतोष टंडन जी (विधायक) मा अमरनाथ मिश्र (व्यापार मंडल) मा अनुराग मिश्रा (पार्षद)एवम प्रदीप कुमार वर्मा (चौक डीपो अध्यक्ष) अनुराग दीक्षित,संजीव झिंगरन,सुरेश रस्तोगी,आनंद रस्तोगी, दीपू खत्री, सुभाष मिश्रा, जय आनंद,मनीष कपूर,सुधाकर द्विवेदी,दीपक माहेश्वरी,कपिल साहू,मुन्ना साहू,सुनील शुक्ला, तुषार वर्मा,पंडित अमित शुक्ला,पंडित कृष्णा शंकर शर्मा,पंडित कृष्णा मिश्रा,आदि उपस्थित होकर सभी भक्तो ने श्री जगन्नाथ भगवान से आशीर्वाद लिया।