शिक्षा की ज्योति जला कर बच्चों के जीवन में लाए नया सवेरा

शिक्षा की ज्योति जला कर बच्चों के जीवन में लाए नया सवेरा*

 

 

सुरेंद्र कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख

News AVP

 

उत्तर प्रदेश बलिया जिले में ग्राम पंचायत शेर में किया गया जन जागरण कार्यक्रम

दिनांक 226 2023 दोबारा ब्लॉक के शेर ग्राम पंचायत में सर्वे व नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान ग्राम सहायक वह गांव में चल रहे महिला समूह की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में सहयोग किया तथा बाल संरक्षण बाल विवाह तथा बच्चों के अधिकारों पर विद्वत चर्चा की गई जिसमें ग्राम की महिलाओं का बहुत योगदान रहा श्रम विभाग से प्रवीण श्रीवास्तव जी द्वारा बाल विवाह जैसी गंभीर मुद्दों पर चर्चा वह सवाल जवाब किए गए कार्यक्रम में दिखलाया गया ठीक कैसे थोड़े पैसे के लालच में एक व्यक्ति अपने बच्चे को दूसरे जिले में काम करने को भेज देता है जिसकी वजह से उस बच्चे बचपन छिन जाता है तथा जीवन भर वह बच्चा सिर्फ मजदूर बनकर रह जाता है वही उसकी छोटी बहन की कम उम्र में शादी का दृश्य भी दिखाया जाता है एक समाजसेवी द्वारा बाल श्रम बाल विवाह बाल तस्करी जैसे गंभीर विषय पर लोगों को जागरूक किया संस्कार संस्था कानपुर के कलाकारों द्वारा अविनाश सराहनीय रहा उपस्थित कलाकार श्याम वर्मा सनी सिंह योगेंद्र सिंह सविता विजय लक्ष्मी आदि लोगों ने गीत संगीत के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया