पुलिस लाइन जनपद बदायूँ में मनाया गया 9वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

IMG-20230621-WA0039

पुलिस लाइन जनपद बदायूँ में मनाया गया 9वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-*

 

जिसने योग को अपनाया ।

रोग को हमेशा के लिये दूर भगाया ।।

आज दिनाँक 21/06/2023 को जनपद बदायूँ में 9वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सुबह 6.00 से 8.00 बजे तक बदायूँ पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर किया गया । 9वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री बी0एल0वर्मा, श्रीमान जिलाधिकारी महोदय श्री मनोज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ श्री ओ0पी0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा जनपद के अन्य उच्चाधिकारीगण मौजूद रहे तथा जनपद बदायूँ की समस्त योग संस्थाओं ने एक साथ आकर 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में योग किया । योगाचार्य सचिन भारद्वाज “यशोधन” (योगऋषि स्वामी रामदेव जी से प्रशिक्षित) व उनकी टीम द्वारा योग से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए विभिन्न प्रकार के योग-आसन कराए गये । योगाचार्यों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग का महत्व बताया गया कि मानव का शरीर समय-समय पर कई ऐसी बीमारियों से ग्रसित हो जाता है जिनका इलाज संभव नहीं है लेकिन प्रतिदिन योग करते रहने से मानव शरीर में बीमारियां नहीं पनपती हैं और शरीर स्वस्थ रहता है । अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कर रहे व्यक्तियों से अपने स्वास्थ्य जीवन के लिए समय निकालकर नियमित योग करते रहने की अपील की गयी । योग की विभिन्न क्रियाएँ अलग-अलग रुप से शरीर को बाहर से और अन्दर से स्वस्थ बनाती हैं । योग से मानसिक व्याधियाँ जैसे चिंता, तनाव और नकारात्मक विचार दूर होते हैं । योग शरीर की उर्जावान बनाता है और बुद्धि को बल प्रदान करता है। नियमित योगाभ्यास से मनुष्य की रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ती है। योग करने वाला व्यक्ति सदैव प्रसन्नचित रहता है । योग से मन, कर्म व बुद्धि शुद्ध होती है इसलिए योग जीव के लिए बहुत जरूरी है । यह आपके मन, शरीर और आत्मा को स्थिर करता है और शांति और आनंद से आपको भर देता है। योग हमारी सभ्यता का प्रतीक है ।

रिपोर्टर शुभम वैश्य  News AVP

 

You may have missed