मानस पब्लिक स्कूल में बड़े शानदार तरीके से मनाया गया (नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस)
मानस पब्लिक स्कूल में बड़े शानदार तरीके से मनाया गया (नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस)
भारत स्वाभिमान पतंजलि योगपीठ अल्मोड़ा के( युवा प्रभारी) कमल कुमार बिष्ट
(संयोजक )कुमारी ज्योति सतवाल (कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा)
श्रीमती मंजू बिष्ट( प्रधानाचार्य) मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा
के संयुक्त प्रयास से मानस पब्लिक स्कूल ढूंढा धारा के निकट (रामलीला मैदान )में नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ भव्य रूप में दर्जनों लोगों की उपस्थिति में नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल के तहत बड़े ही सुनियोजित एवं अनुशासित ढंग से प्रातः 6:30 से शुभारंभ किया गया इस मौके पर आसपास के आम जनमानस ,योग साधक, मानस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं ,ताइक्वांडो खिलाड़ी प्रशिक्षु एवं मानस पब्लिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं, पतंजलि योगपीठ अल्मोड़ा शाखा के विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यगण साथ ही (कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा) के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों ने( अंतरराष्ट्रीय योग दिवस) में भागीदारी कर योगाभ्यास, प्राणायाम किया एवं जागरूकता हेतु संदेश देने का सुंदर प्रयास किया। पतंजलि योगपीठ अल्मोड़ा की (महिला मीडिया प्रभारी) कुमारी ज्योति सतवाल ने बताया योग और प्राणायाम को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाकर हम ना केवल अपने आपको अपने समाज राष्ट्र और आम जनमानस को इसके लिए प्रेरित कर नियमित अभ्यास करने और कराने का आह्वान करते हैं और साथ ही निश्चित ही इसको अपने जीवन का अमूल्य अंग बनाने से हम स्वास्थ्य एवं निरोग रहकर समाज हित और राष्ट्र हित के लिए अपनी जिम्मेदारी और नैतिक मूल्यों को समझते हुए आगे बढ़ सकते हैं।
इस मौके पर प्रभात कुमार जोशी, अवनि बिष्ट प्रतीक बिष्ट अंशिका बिष्ट प्रतीक बिष्ट अंशिका बिष्ट , वर्षा मेहता मयंक पिलखवाल मयंक गैड़ा ललित मोहन गैड़ा अनु कुमारी, हृदयांश जोशी प्रियांशु कुटौला, दीप्ति जोशी, रिया जोशी, , साक्षी गैड़ा,
श्रीमती राधा राजपूत श्रीमती नीमा नगरकोटी श्रीमती भगवती त्रिपाठी श्री भुवन चंद्र त्रिपाठी श्रीमती गीता मेहरा श्रीमती रंजना भंडारी श्रीमती अनीता नेगी श्रीमती उमा पूना श्रीमती ममता त्रिपाठी श्रीमती नीमा मेहता,स्नेहा नगरकोटी कुमारी दीक्षा कांडपाल कुमारी साक्षी कांडपाल श्रीमती नीता बिष्ट ओम आर्य शिवाय आर्य वंश भंडारी पार्थ भंडारी दीवान सिंह बिष्ट मनोज रावत मानवेंद्र सिंह बिष्ट,रिया बोरा भूमिका भंडारी वेदांश सिराड़ी, वेदान्श भंडारी भूमि भंडारी कनिका भंडारी हिमाशु साह, करन बिष्ट विनय भट्ट प्रज्ञा कठायत, शिवानी यादव , इशू यादव ,अस्मिता पांडे प्रियांशी पांडे आदि ने प्रतिभाग किया।