थाना सुभाषनगर बरेली पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता, जमीन के संबंध में एक करोड़ सैतीस लाख उन्नचास हजार की धोखाधडी की घटना मे संलिप्त 03 अभियुक्तगणो को किया गया गिरफ्तार
कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली News AVP
*थाना सुभाषनगर बरेली पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता, जमीन के संबंध में एक करोड़ सैतीस लाख उन्नचास हजार की धोखाधडी की घटना मे संलिप्त 03 अभियुक्तगणो को किया गया गिरफ्तार ।*
बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी बरेली के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय राजकुमार मिश्रा बरेली के पर्यवेक्षण मे अभियान के दौरान थाना सुभाषनगर पुलिस टीम द्वारा तीन अभियुक्तों को गिऱफ्तार किया गया है।
दिनांक 28.05.2023 को वादी लाल सिह पुत्र ढाकन सिह निवासी मकान नं0 20 करगैना थाना सुभाषनगर जनपद बरेली की सूचना पर अपने व अपने साथियों के साथ अभियुक्त राजपाल यादव के द्वारा षड़यन्त्र रच अपने साथियों को एकत्र किया गया व पार्वती नाम की महिला को संबंधित भूमि का मालिक बनाकर फर्जी आधार कार्ड जसविन्दर कौर के नाम से तैयार किया गया व जसविन्दर कौर के पुत्र के रुप में प्रदीप कुमार को लखविन्दर के नाम से आधार कार्ड तैयार के आवेदक के समक्ष पेश किया गया तथा विश्वास दिलाया गया कि उक्त जमीन जसविन्दर कौर की है जिसकी कीमत दस करोड़ रुपये है आधी मैं खरीद रहा हूँ आधी आप लोग खरीद लो उक्त जमीन पांच करोड़ की मिल जायेगी । इस प्रकार वादी व वादी के साथियों को विश्वास मे लेकर साऊथ सिटी जनपद शाहजहाँपुर में ले जायेगा गया व सभी के द्वारा योजनावद्ध तरीके से वादी व वादी के साथियों से धोखाधङी कर कूटरचित अभिलेख व फर्जी फोटो व फर्जी आधार कार्ड दिखाकर 1,37,49,000/- रू0 धोखाधडी कर हड़प लिये तथा 85,000 हजार जो चैक के रुप मे दिया गया था चैक को कैस नहीं कराया गया । वादी द्वारा अपने साथ हुई धोखाधड़ी के सम्वन्ध में मु0अ0सं0 190/23 धारा 420/467/468/471 भादवि विरुद्ध अभियुक्त 1. राजपाल यादव पुत्र अशर्फी लाल निवासी काधर पुर उमरसिया थाना कैन्ट बरेली 2. राजपाल यादव की पत्नी निवासी काधरपुर उमरसिया थाना कैन्ट बरेली 3.प्रदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह नि0 गांव चंदोरा बहादुर पुर थाना जलालाबाद जिला शाहजहांपुर 4. ज्ञानप्रकाश पुत्र श्री कृष्ण नि0 दीपक टाकीज के सामने म0नं0 29 थाना बिसौली जनपद बदायूं 5. दानवीर यादव पुत्र नामालूम नि0 नामालूम 6. विजनेश यादव पुत्र श्याम विहारी नि0ग्राम कीरतपुर पुलिस चौकी वल्लिया थाना भमोरा बरेली 7.पार्वती वर्मा पत्नी उमेश चन्द्र नि0 ठाकुरान मौ0 फौजी चौक वार्ड नं0 25 थाना बिसौली जनपद बदायूं हाल पता लोची नंगरा गली नं0 5 बदायूं पंजीकृत कराया गया था । उपरोक्त अभियुक्तगण खाली पड़ी हुई जमीन के मालिक के नाम पता की जानकारी कर जमीन मालिक के नाम का आधार कार्ड व दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करते है। उक्त भूमि कि मालिक जसविन्दर कौर के द्वारा भी थाना कैन्ट जनपद बरेली मे मु0अ0सं0 14/23 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना कैन्ट जनपद बरेली मे अभियुक्तगण के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया है। मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्तगणो के सही नाम पता तस्दीक करते हुए आज दिनांक 18.06.2023 को रामंगागा तिराहे से समय 11.35 बजे अभियुक्त 1.ज्ञानप्रकाश पुत्र कृष्ण निवासी दीपक टाकीज के सामने म0नं0 29 थाना बिसौली जनपद बदायू 2.प्रदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव चंदोरा बहादुरपुर थाना जलालाबाद जिला शाहजहापुर 3.पार्वती वर्मा पत्नी उमेश चन्द्र निवासी ठाकुरान मौ0 फौजी चौक वार्ड न0 25 थाना बिसौली जनपद बदायू हाल पता लोची नगरा गली न0 05 बदायूं गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण द्वारा षड़यन्त्र कर धोखाधड़ी करते हुए फर्जी आधार कार्ड बनाकर अपने नाम पता फर्जी अंकित कराया जाना स्वीकार किया गया व पार्वती द्वारा बताया गया कि राजपाल यादव द्वारा उसे जसविन्दर कौर बनने के लिये पांच लाख रुपये दिये गये थे प्राप्त रुपयों से उसके द्वारा जमीन खरीदी गई व शेष बचे रुपयों से यात्रा की गई तथा अभियुक्त प्रदीप कुमार द्वारा बताया गया कि राजपाल ने उसे जसविन्दर कौर का पुत्र लखविन्दर बनने हेतु 05 लाख रुपये दिये गये प्राप्त रुपये से मेरे द्वारा भूसे की मशीन खरीदी गई व कुछ कर्जा था वह दे दिया। तथा अभियुक्त ज्ञानप्रकाश द्वारा बताया गया कि राजपाल ने मुझे एक महिला लाने के लिये पांच लाख रुपये दिये थे मैने प्राप्त रुपये से अपना कुछ कर्जा व बिजली का बिल अदा कर दिया है। उपरोक्त अभियुक्त के वादी पक्ष को विश्वास दिलाने के लिये स्वयं भी जमीन खरीदना बताया गया तथा जिन व्यक्तियों को जमीन का मालिक बनाया गया उन्हे केवल राजपाल ही जानता था । आवेदक द्वारा अपने साथ हुई धोखाधड़ी के संबंध मे जब राजपाल को बताया गया तो राजपाल द्वारा योजनबद्ध तरीके से स्वयं के साथ भी जसविन्दर कौर द्वारा धौखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया जिससे की वह पुलिस व वादी उपरोक्त को चकमा दे सके। गिरफ्तारी अभि0गण ज्ञानप्रकाश , प्रदीप सिंह व अभियुक्त पार्वती को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा जा रहा है। उपरोक्त अभियुक्तगण खाली पड़ी हुई जमीन के मालिक के नाम पता की जानकारी कर जमीन मालिक के नाम का आधार कार्ड व दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करते है। उक्त भूमि कि मालिक जसविन्दर कौर के द्वारा भी थाना कैन्ट जनपद बरेली मे मु0अ0सं0 14/23 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना कैन्ट जनपद बरेली मे अभियुक्त गण के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया है। शीघ्र ही अन्य अभियुक्तगणों को भी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1.ज्ञानप्रकाश पुत्र कृष्ण निवासी दीपक टाकीज के सामने म0नं0 29 थाना बिसौली जनपद बदायूं
2.प्रदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव चंदोरा बहादुरपुर थाना जलालाबाद जिला शाहजहांपुर
3.पार्वती वर्मा पत्नी उमेश चन्द्र निवासी ठाकुरान मौ0 फौजी चौक वार्ड न0 25 थाना बिसौली जनपद बदायूं हाल पता लोची नगरा गली नं0 05 बदायूं
*आपराधिक इतिहासः-*
1.मु0अ0सं0 190/23 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना सुभाषनगर जनपद बरेली ।
2.मु0अ0सं0 14/23 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना कैन्ट जनपद बरेली ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*-
1.व0उ0नि0 अंगद सिंह थाना सुभाषनगर जनपद बरेली ।
2.हे0का0 92 मुकेश दीक्षित थाना सुभाषनगर जनपद बरेली ।
3.का0 3015 अमित कुमार थाना सुभाषनगर जनपद बरेली ।
4.म0का0 481 राखी थाना सुभाषनगर जनपद बरेली ।
5.म0का0 06 गायत्री थाना सुभाषनगर जनपद बरेली ।