पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा रंगोली बनाकर व बीजों को रोपकर पर्यावरण दिवस मनाया गया
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा रंगोली बनाकर व बीजों को रोपकर पर्यावरण दिवस मनाया गया .
एक पेड़ देश के नाम मुहिम के अंतर्गत बीजारोपण से पौधारोपण में सभी से अधिक से अधिक बीज उगाने को और पौधे लगाने व उनकी देखरेख करने का आवाहन किया गया .
घरों में आने वाले फलों व सब्ज़ियों के बीजों से घर में नर्सरी तैयार करना ऐसा आह्वान गतिविधि द्वारा किया जा रहा है .
वातावरण को देखते हुए पर्यावरण के प्रति सभी को जागरूक होना अति आवश्यक है इस संदर्भ में एक पेड़ देश के नाम की रंगोली बनाई गई ब बच्चों के द्वारा पौधे कैसे अंकुरित होते हैं समझाने के लिए बीजों को रोपा गया गतिविधि द्वारा लोगों को तुलसी के पौधे व अन्य पौधों का वितरण भी किया गया कार्यक्रम के अंतर्गत अतुल खंडेलवाल जी
सह विभाग संघ चालक बरेली
श्रीमती प्रीति सिंह
प्रांत नारी शक्ति संस्थान प्रमुख
सुदीप
महानगर संयोजक
पर्यावरण संरक्षक गतिविधि
रचना सक्सेना जी
महानगर नारी शक्ति संस्थान प्रमुख
बरेली
नगर संयोजक ,पर्यावरण संरक्षण गतिविध प्रियंका , रेनू परमार , पीहू, अर्जित ,शांभवी,क्रदय, एवं गतिविधि के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे गतिविधि के कार्यकर्ता उपस्थित रहे बरेली संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट