दिन दहाड़े चल रहा ओवरलोड बालू का खेल

*दिन दहाड़े चल रहा ओवरलोड बालू का खेल*

 

यू०पी० के जनपद बांदा में खनन माफिया के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं हालांकि आपको बता दे कि हाल ही में बांदा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा खनन मामले को लेकर बड़ी कार्यवाही की गई है लेकिन फिर भी खनन करने वाले माफिया अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे।

 

आपको बता दे कि यह पूरा मामला जनपद के दांदो किशनपुर घाट से है जहां पर दिन दहाड़े ट्रैक्टर और ट्रक में ओवरलोड बालू भरकर फर्राटा मारते नजर आ रहे है।

 

सबसे बड़ी बात तो यह है कि यहां पर घाट से ओवरलोड भरकर गाडियां चोरी चुपके नही चल रही बल्कि पुलिस चौकी के सामने से ही ओवरलोड बालू की गाड़ियां फर्राटा मार रही हैं और चौकी की पुलिस बैठे बैठे देखती रहती है।

 

ऐसा लगता है जैसे पुलिस चौकी के जिम्मेदार अधिकारियों की सह पर ही कार्य किया जा रहा है।

 

खैर अब देखने लायक यह होगा कि जिला प्रशासन को खबर के माध्यम से जानकारी मिलने पर कैसी कार्यवाही की जाती है।