अब बाल भिक्षावृति बाल श्रम पर बालविभाग द्वारा होगी शक्ति से कार्यवाही

कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली News AVP

*अब बाल भिक्षावृति बाल श्रम पर बालविभाग द्वारा होगी शक्ति से कार्यवाही*

बरेली पुलिस अधीक्षक अपराध मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आज पुलिस लाइन सभागार में स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट विशेष किशोर पुलिस इकाई की बैठक आयोजित की गई जिसमें समस्त पुलिस थानों के पुलिस बाल कल्याण अधिकारियों ने प्रतिभाग किया。 इस कार्यक्रम में माननीय न्यायालय एवं बाल संरक्षण आयोग के निर्देश के क्रम में 31 मई से 30 जून तक चलाए जाने वाले विशेष बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति से बच्चों को रेस्क्यू करने के अभियान की रणनीति तैयार की गई 。जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार द्वारा बाल संरक्षण आयोग एवं विभाग द्वारा प्रदान किए गए निर्देशों के क्रम में विस्तृत जानकारी दी जिस के क्रम में सड़क पर भीख मांगने वाले बच्चे रोजगार में संलिप्त बच्चे एवं जो संकटग्रस्त बच्चे हैं,एक सघन अभियान के रूप में शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर गठित टीमों के माध्यम से रेस्क्यू कराएगा जिस के संबंध में आज पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देश में एवं संबंधित स्टॉकहोल्डर्स के बीच में विस्तृत रणनीति तैयार की गई और श्रम विभाग ,पुलिस विभाग ,स्वास्थ्य विभाग ,महिला कल्याण विभाग एवं स्वैच्छिक संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए बच्चों के हित में कार्य करना है。 यह अभियान 31 मई से 30 जून तक निरंतर जनपद बरेली के शहर क्षेत्र एवं सभी क्षेत्रों में चलाया जाएगा एवं ढाबे पर काम करने वाले ,चौराहों पर या कहीं पर भी जहां बच्चों के अधिकारों का हनन है ,उनको कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है का कार्य किया जाएगा और इस रेस्क्यू अभियान का उद्देश्य है कि बच्चों को सुरक्षित बचपन दे सके उनको शिक्षा से जोड़ा जा सके उनके लिए या उनके परिवार के लिए जो भी सरकार की कल्याणकारी योजनाएं हैं उनसे उनको लाभान्वित किया जाए 。अतः यह अभियान बच्चों कोक्या सुविधाएं प्रदान की जा सकती है इसके हिसाब से भी महत्वपूर्ण है

और सभी विभागों ने आज मिलकर इस कार्य योजना पर कार्य करने के लिए तैयारी की है शीघ्र ही बाल संरक्षण के अंतर्गत बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति और संकटग्रस्त बच्चों को रेस्क्यू करने का अभियान जनपद में चलाया जाएगा श्रम विभाग बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्रा सदस्य डॉ शीला सिंह चाइल्डलाइन की टीम आदि ने मीटिंग में प्रतिभाग किया