वर्षों से बिना किसी लाभ के समाज के लिए लगातार 24 घंटे सेवा में तत्पर रहते हैं- लोकप्रिय योगेश्वर सिंह  

वर्षों से बिना किसी लाभ के समाज के लिए लगातार 24 घंटे सेवा में तत्पर रहते हैं- लोकप्रिय योगेश्वर सिंह

 

सुरेंद्र कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख News AVP

 

उत्तर प्रदेश बलिया जिले में सलेमपुर संसदीय क्षेत्र में एक नया नाम योगेश्वर सिंह चर्चा में हैं l श्री सिंह की क्षेत्र में राजनीतिक सक्रियता बता रही है कि यह चुनाव में उतरने की तैयारी है पर बड़ा सवाल कि किस दल से?

योगेश्वर सिंह की राजनीति, पारिवारिक विरासत नही है और ना ही ये राजनीति के माहिर व्यक्ति हैं l तब यह सवाल लाजमी हो जाता है कि ये चुनाव जैसे समर में पार कैसे पाएंगे? सवाल यह भी है कि जनता मे यह कितने लोकप्रिय हैं जिस बिना पर ये बड़ी पार्टी भाजपा या अन्य से टिकट ले सकें l

अब योगेश्वर सिंह के बारे में जान लेते हैं l देश के बड़े कार्पोरेट कंपनियों मे से एक कंपनी के बड़े रसुख के अधिकारी हैं l बड़े पदों पर रहकर बहुत कम लोग होते है जो सार्वजनिक जीवन को जी पाते हैंl इन्ही कम लोगों की फेहरिस्त में योगेश्वत सिंह भी आते हैं l

श्री सिंह अपने सार्वजनिक जीवन में सामाजिक सरोकार को बड़ा महत्व दिये हैं l बांसडीह विधान सभा जहाँ इनका पैतृक गाँव है उसके आस पास के क्षेत्रों मे यथा संभव निजी तौर पर सामाजिक विकास के काम किये हैंl एक राजनेता के तौर पर यह काम बहुत कम लोग कर पाते हैं l

गोरखपुर, आजमगढ़ और बनारस मंडल के जिले रोजगार पूरक व्यवस्था से वंचित है लिहाजा कम या अधिक पढ़े लिखो के लिए भी बेरोजगारी अभिशाप की तरह है l योगेश्वर सिंह एक अभियान के तहत बलिया, देवरिया, बस्ती ही नही बल्कि पूर्वांचल के अन्य जिलों के लोगों को भी रोजगार के रूप में नौकरी पर रखवाने का काम किया है l आज बहुत से परिवार हैं जिनकी दुआएं इनके साथ है l बिते दिनों के या आज कल के विधायक या सांसद ऐसा शायद ही मिले जो निजी तौर पर सार्वजनिक जीवन में इतना बेहतर किये हों l इस अर्थ में योगेश्वर सिंह की प्रोफाईल बहुत अच्छी कही जा सकती है l मेरा अपना मानना है कि प्रत्यासी सामाज से जुड़ा हो, जिसे पैसा बनाने की लालच न हो और जो बिना किसी लाभ के समाज के लिए अपना समय, अपना पैसा और अपना रसुख इस्तेमाल करता हो l यह सभी गुण योगेश्वर सिंह मे दिखता है l