आबकारी प्रसाशन की मिली भगत से खुले आम बिक्री हो रहा गांजा

IMG-20230522-WA0000

*आबकारी प्रसाशन की मिली भगत से खुले आम बिक्री हो रहा गांजा*

बांदा शहर से मात्र दस किलोमीटर की दूरी पर जमुनीपुरवा ग्राम पंचायत तिन्दवारा का मजरा है जिसमें शिवदास नाम का ब्यक्ति खुले आम बिना प्रसाशन से डरे बिक्री कर रहा है गांजा।

गांजा की बिक्री इतनी जोरों से है कि सुबह शाम गांजा खरीदारों की लाइन लगती है ।

जिसमें कुछ लोगों को हमने गांजा खरीदते अपने कैमरे पर कैद किया लेकिन आबकारी प्रसाशन फिर भी चुप्पी साधे हुए हैं।

तो आबकारी विभाग और गांजा बिक्रेता शिवदास का *ये रिस्ता क्या कहलाता है*। माया तिवारी बांदा

You may have missed