अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के गणित विभाग की ओर से अप्लाइड साइंस बीकेआईटी द्वाराहाट एवं टेंसर सोसाइटी लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में 18 से 20 मई को तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के गणित विभाग की ओर से अप्लाइड साइंस बीकेआईटी द्वाराहाट एवं टेंसर सोसाइटी लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में 18 से 20 मई को तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय की साइंस डीन् प्रो जया उप्रेती ने बताया कि डिफेरेंशियल ज्योमेट्री एंड रिलेटिविटी (आईसीडीजीआर) विषय पर आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में रसिया, रोमानिया, सर्बिया, यूएसए समेत तमाम देशों के प्रतिष्ठित विवि के शिक्षाविद् काॅजमिक एवं ज्योमेट्री पर व्याख्यान देंगे। उन्होंने बताया कि गुरूवार को सेमिनार का उद्घाटन गणित विभाग के सभागार में एसएसजे विवि के कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर देश-विदेश से तकरीबन 66 गणितज्ञ विशेषज्ञों एवं अनुसंधान दाता तीन दिवसीस इस सेमिनार में व्याख्यान देंगे। उन्होंने बताया कि विशेष तौर पर एसएसजे विवि की ओर से पहली बार गणित विभाग में अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के अलीगढ़ मुस्लिम विवि, बनारस हिंदू विवि, जामिया मिलिया विवि, जवाहर लाल नेहरू विवि, गोरखपुर विवि समेत तमाम प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर गणित के नवाचारी टाॅपिकों पर व्याख्यान देंगे। प्रो उप्रेती ने बताया कि इस सेमिनार में करीब सौ से अधिक शोधपत्र का वाचन किया जाएगा।
—————————————————-
23 मई से शिक्षा संकाय में होने जा रही राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ करेंगे राज्यपाल
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विवि के शिक्षा संकाय की ओर से स्वामी विवेकानंद के दर्शन पर 23 और 24 मई को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन राज्यपाल लेफ्टिनेंट (अवकाश प्राप्त) गुरमीत सिंह द्वारा किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए एसएसजे विवि के शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष व राष्ट्रीय सेमिनार की संयोजक प्रो भीमा मनराल ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी के स्वदेश लौटने एवं रामकृष्ण मिशन की स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन शिक्षा संकाय की ओर से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद का अल्मोड़ा के प्रति प्रेम जग जाहिर है। स्वामी जी ने 1890 से 1898 के बीच तीन बार अल्मोड़ा का दौरा किया। उनके जीवन के कई उल्लेखनीय और ऐतिहासिक क्षण, जो मानव जाति के लिए महान प्रेरणा हैं, अल्मोड़ा से जुड़े है। इस उत्सव के अंतर्गत एसएसजे विवि स्वामी जी के जीवन से जुड़े पहलुओं और उनके आध्यात्मिक दर्शन पर सेमिनार करने जा रहा है।