ब्रह्माकुमारी संस्था ने मातृ दिवस मनाया

ब्रह्माकुमारी संस्था ने मातृ दिवस मनाया ।

आज ब्रह्माकुमारी संस्था, बरेली द्वारा मातृ दिवस समारोह चौपला सेंटर पर मनाया गया। इस अवसर पर पारुल बहन ने कहा कि इस संस्था में माताओं बहनों को प्रारंभ से ही आगे बढ़ाया गया और माताओं बहनों ने ही इस संस्था को संपूर्ण रूप से समर्पित होकर, त्याग की भावना से बहुत आगे बढ़ाया है। संस्था की सभी दीदी संस्था से जुड़े भाई बहनों की

मां की तरह ही स्नेह से, समर्पित भाव से पालना करती हैं इसलिए सर्वप्रथम सभी दीदी को मातृ दिवस पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पार्वती दीदी ने कहा कि मां वो चीज है जो हमेशा बिना हिसाब के देती रहती है कभी लेने की इच्छा नही रखती, मां वो चीज है जो बच्चे को लायक बनाने के लिए सब कुछ करती है, मां के अंदर समाने की, सहने की, समेटने की असीम शक्ति होती है, मां जैसा दुनिया में कोई हो नही सकता। मां कभी अपने बच्चे का अहित नहीं कर सकती।

परंतु आज के समय में बच्चे मां बाप का पूरा ध्यान नहीं रखते हैं। उन्हें मां बाप की दुआएं लेनी चाहिए, मां बाप का सम्मान करे ।

इसके बाद अतुल जी एवं मोहित भाई ने सुंदर गीत प्रस्तुत किए। छोटी बहनों द्वारा मां पर बहुत सुन्दर गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए।

नीता बहन ने मां की महिमा करते हुए कहा कि हम वंदे मातरम्, भारत माता की जय गाते हैं । मां बच्चे के लिए एक सुरक्षा कवच होती है बच्चे को कोई दिक्कत, परेशानी होती है तो बच्चा मां के पास जाकर ही सुरक्षित महसूस करता है। मां ही बच्चे की प्रथम गुरु होती है सच्ची टीचर,सच्ची दोस्त होती है, मां सच्ची नर्स भी होती है

मां मोमबत्ती की तरह है जो खुद पिघलती है रोशनी औरों को देती है। पारुल बहन ने मां की महिमा में बहुत सुंदर कविता सुनाई।

इस अवसर पर विशेष मेहमान श्रीमती भावना भल्ला (G R M school), श्री हरीश भल्ला, श्रीमती सुधा रानी, सुरेश रस्तोगी, अजीतभाई रहे, सभी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। संस्था से जुड़े भाई बहन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन पारुल बहन द्वारा किया गया।

बरेली से संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट News avp