सहारनपुर महानगर में यातायात नियमों को तोड़ने में नहीं हिचकते लोग, कमिश्नर और एसएसपी ने आईसीसीसी पर परखी यातायात व्यवस्था
सहारनपुर : सहारनपुर महानगर में यातायात नियमों को तोड़ने में नहीं हिचकते लोग, कमिश्नर और एसएसपी ने आईसीसीसी पर परखी यातायात व्यवस्था
✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,जिला प्रभारी- न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।
सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी सहारनपुर महानगर में जैसे ही यातायात व्यवस्था पर नजर रखने के लिए इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर ने काम करना शुरू किया तो साफ हो गया कि शहर में लोग यातायात नियमों का उल्लंघन के अभ्यस्त हो गए हैं। स्मार्ट सिटी के चेयरमैन कमिश्नर डा. लोकेश एम और एसएसपी आकाश तोमर ने आज आईसीसीसी जाकर यातायात व्यवस्था को परखा तो स्पष्ट दिखाई दिया कि प्रतिदिन डेढ़-दो हजार लोग यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। कमिश्नर डा. लोकेश एम ने निर्देश दिए कि परिवहन विभाग वाहन चालकों को फिलहाल चेतावनी के नोटिस दें और उसके बाद उनके खिलाफ यातायात नियमों के उल्लंघन में कार्रवाई करे। एसएसपी आकाश तोमर ने इस व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे महानगर में 32 चौराहों पर लगे 55 सीसीटीवी कैमरों के जरिए अपराध नियंत्रण में पुलिस को सुविधा मिलेगी। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी की इस महत्वपूर्ण परियोजना के शुरू हो जाने से महानगर की यातायात व्यवस्था सुचारू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि 17 जक्शंनों पर सर्विलांस और पीटी जेड कैमरे दोनों लगेंगे। इस पर काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस कैमरा रिकार्ड करता है और पीटी जेड कैमरा नंबर प्लेट की पहचान करता है। एसएसपी आकाश तोमर ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम की भी जानकारी ली। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों का डाटा आरटीओ से लेकर शहर में 11 स्थानों पर लगाई जाने वाली एलएडी स्क्रीन और सोशल मीडिया पर वायरल किया जाएगा।
उधर डा. लोकेश एम ने बताया कि उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना में सीवर लाइन डालने वाली जेएसपी प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी पर लापरवाही बरतने के लिए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर लोकेश ने नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, मुख्य अभियंता निर्माण कैलाश सिंह, अधीशासी अभियंता अमेंद्र गौतम और जल निगम के अधीशासी अभियंता रूचिन यादव के साथ सीवरेज कार्य का निरीक्षण किया। जिसमें सुरक्षा मानकों की कमी पाई गई।