कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली *गौरैया असुरक्षित तो हमारा अस्तित्व भी प्रश्नचिह्नित- सेठी लकड़ी के आश्रय बचाएंगे गौरैया का जीवन
कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली *गौरैया असुरक्षित तो हमारा अस्तित्व भी प्रश्नचिह्नित- सेठी लकड़ी के आश्रय बचाएंगे गौरैया का जीवन*
बरेली महानगर की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत ‘कहां गई मेरे आंगन की गौरैया?’ विषय पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया।
केशव कृपा कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध पर्यावरणविद् एवं उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार के पर्यावरणीय जागरूकता प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ0 विनय सेठी ने गौरैया की घटती संख्या एवं संरक्षण पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने विचार रखे। डॉ0 सेठी ने बताया कि विगत कुछ दशकों से गौरैया की आबादी तेजी से घाटी है तथा जब आज हमारे आंगन की गौरैया सुरक्षित नहीं है तो हमारी सुरक्षा स्वयं ही प्रश्नचिह्नित हो जाती है। उन्होंने जानकारी दी कि विकास के क्रम में भवन एवं इमारतों की संरचना में हो रहे परिवर्तन के चलते गौरैया को घोंसले बनाने के लिए सुरक्षित स्थान उपलब्ध नहीं हो पा रहे है। डॉ सेठी ने गौरैया की प्रजनन आवश्यकता के अनुरूप विशेष रूप से तैयार किए लकड़ी के घोंसलों की जानकारी दी तथा प्रतिभागियों को इसे अपने घरों में लगाने हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती अनुजा सिंह ने प्रतिभागियों को बेकार प्लास्टिक की बोतल से चिड़ियाओं के लिए बनाए
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जिला उद्यान अधिकारी श्री पुनीत पाठक ने पर्यावरण संतुलन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि मानव जाति के सुरक्षित भविष्य की नींव संतुलित पर्यावरण पर टिकी है।
एक प्रयास संस्था द्वारा प्रायोजित एवं एसआरटी बरेली द्वारा सहप्रायोजित इस कार्यक्रम का संयोजन करते हुए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के महानगर संयोजक सुदीप अग्रवाल ने कहा कि गौरैया पक्षी दिखने में सुंदर, छोटी सी और आकर्षक होती है। इसका वातावरण के पारिस्थितिक तंत्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
श्रीमती प्रीति सिंह- प्रांत प्रमुख, रचना सक्सेना महानगर प्रमुख नारी शक्ति संस्थान की भावुक अपील पर सभी प्रतिभागियों ने गौरैया संरक्षण अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता देने का प्रण लिया।
कार्यक्रम में श्रीमती रचना सक्सेना- प्रमुख नारी शक्ति संस्थान बरेली, अन्य गतिविधि प्रमुख अरविंद कुमार, विवेक पटेल, चंचल श्रीवास्तव, धीरेंद्र शर्मा,मोहित शर्मा,अनिल सिंह, मनोज मेहरा सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कंप्यूटर विशेषज्ञ डॉ गौरव अग्रवाल ने किया।