मुजफ्फरनगर में किस प्रत्याशी पर है कितना पैसा अपने शपथ पत्र के माध्यम से दीया संपत्ति का ब्यौरा
मुजफ्फरनगर में किस प्रत्याशी पर है कितना पैसा अपने शपथ पत्र के माध्यम से दीया संपत्ति का ब्यौरा
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप ने अपने नामांकन के साथ दिये शपथ पत्र में अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा दिया है। नईमंडी क्षेत्र के मौहल्ला पटेलनगर निवासी 51 वर्षीय मीनाक्षी स्वरूप पत्नी गौरव स्वरूप ने मेरठ के आरजी डिग्री कालेज से एमए तक की पढाई की है। उनके नाम न तो कोई वाहन है और न ही कोई शस्त्र लाईसेंस है।
उनके पास एक लाख 725 रूपये नकद है, जबकि इंडियन बैंक में 396661.72 व यूनियन बैंक में 14114.88 रूपये जमा हैं, जबकि सीबीआईपीएल में 66,60000 व डीआईपीएल में 5997959 व इनवेटमेंट ऑफ शेयर में 2740200 रूपये के बॉन्डस व शेयर है, जबकि पीपीएफ खाते में 18,89,786 लाख रूपये की पॉलिसी है।
मीनाक्षी स्वरूप के पास 350 ग्राम सोने के जेवरात है, जिनकी कीमत 21 लाख रूपये है। उनके पास 7700400 रूपये की अन्य परिसम्पत्तियां है। उनके पास कुल 27,59,99,796.10 रूपये की कुल सम्पत्ति है। मीनाक्षी स्वरूप के नाम ग्राम सरवट में लगभग 20000000 रूपये की कृषि योग्य भूमि भी है। इसके अलावा भोपा रोड पर 18 लाख रूपये की कीमत का एक प्लाट व द्वारिका सिटी में 10000000 की कीमत का प्लाट है। इसके अलावा पटेलनगर में लगभग 10000000 की कीमत का मकान व नोएडा के सैक्टर 121 में 1,25,00000 लाख रूपये का फ्लैट है।
नगरपालिका परिषद के चुनाव में सपा गठबंधन से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती लवली शर्मा पत्नी राकेश शर्मा निवासी भोपारोड दक्षिणी, घेरखत्ती, शिवपुरी ने भी अपने नामांकन के साथ दाखिल किये गयेे शपथ पत्र में अपनी परि सम्पत्तियों का भी ब्यौरा दिया है।
लवली शर्मा के पास 2 लाख रूपये की नकदी है, जबकि एसबीआई में तीन लाख रूपये व यूनियन बैंक में पांच लाख रूपये जमा है। जबकि एसबीआई में 12 हजार रूपये जमा है। लवली शर्मा के पास एक किलो सोना -चांदी के जेवरात है, जिनकी कीमती 27.81 लाख रूपये है। इस प्रकार उनके पास कुल नकदी, बैंक में जमा धन व जेवरात को लेकर 93 लाख 98 हजार रूपये की सम्पत्ति है।
इसके अलावा अंकित विहार में 200 वर्ग गर्ज का मकान है, जिसकी कीमती 70 लाख रूपये है। लवली शर्मा के नाम पचैंडा बाईपास पर 2132 वर्ग मीटर का एक प्लाट है, जिसकी बाजारी कीमती 1.11 करोड रूपये है। इस प्रकार लवली शर्मा के पास 2 करोड 81 लाख रूपये की कीमत के मकान व प्लाट है। लवली शर्मा सामान्य ग्रहणी है। लवली शर्मा के पति राकेश शर्मा के नाम एक स्कार्पियो गाडी है, जिसकी कीमत 27 लाख रूपये है, जबकि 100 ग्राम सोने के जेवरात है। राकेश शर्मा के पास तीन लाख रूपये की नकदी है, जबकि यूनियन बैंक में 27 लाख रूपये जमा है।