थाना किला बरेली पुलिस द्वारा शांन्ति व्यवस्था की दृष्टिगत 12 अभियुक्तो को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया

कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली

*थाना किला बरेली पुलिस द्वारा शांन्ति व्यवस्था की दृष्टिगत 12 अभियुक्तो को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।*

पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभकार चौधरी बरेली द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे, पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी बरेली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय राजकुमार मिश्रा बरेली के पर्यवेक्षण में थाना किला बरेली पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था की दृष्टिगत 12 अभियुक्तो को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया । विवरण इस प्रकार है कि मोहल्ला किला छावनी थाना किला बरेली मे डायल 112 के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो पक्ष आपस मे आमदा फसाद पर उतारु है। समझाने से भी नही मान रहे है। उक्त सूचना पर थाना किला पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुचंकर 12 अभियुक्तो को आमदा फसाद पर उतारु होने के दौरान हिरासत पुलिस मे लिया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण*

*प्रथम पक्ष* 1. इन्द्र पाल पुत्र रामपाल उम्र 23 वर्ष 2. रतन पाल पुत्र गजराज उम्र 31 वर्ष 3. सचिन पुत्र राजकुमार उम्र 21 वर्ष 4. चन्द्र प्रकाश पुत्र मोहन लाल उम्र 23 वर्ष 5. गोलू गोस्वामी पुत्र राजकुमार उम्र 21 वर्ष 6. राहुल पुत्र हरीशंकर उम्र 20 वर्ष समस्त निवासीगण गंगानगर कालोनी थाना सुभाषनगर जनपद बरेली

*द्वितीय पक्ष* 1. अजयपाल पुत्र अमरपाल उम्र 34 वर्ष 2. बबलू राठौर पुत्र भीमसैन राठौर उम्र 30 वर्ष 3. सुनील पुत्र पुत्तू लाल उम्र 28 वर्ष 4. नरेन्द्र राठौर पुत्र भीमसैन राठौर उम्र 21 वर्ष 5. बाबू पुत्र मदन लाल उम्र 27 वर्ष 6. भीमसैन पुत्र कन्हई लाल उम्र 55 वर्ष समस्त निवासीगण किला छावनी थाना किला जनपद बरेली । सभी गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणो को समय से माननीय न्यायालय ए0सी0एम द्वितीय राजीव शुक्ला के यहां रवाना किया गया।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*

1.उ0नि0 आशुतोष द्विवेदी थाना किला बरेली

2.उ0नि0 अहमद अली थाना किला बरेली

3.उ0नि0 सुनील कुमार थाना किला बरेली

4.का0 आशिफ अली थाना किला बरेली

5.का0 458 प्रशांत थाना किला बरेली

6.का0 1715 विनीत थाना किला बरेली

7.का0 49 विनय वर्मा थाना किला बरेली।