नैनीताल पुलिस ने बनभूलपुरा क्षेत्र से 01 स्मैक तस्कर को लाखों की अवैध स्मैक के साथ किया गिरफ्तार, अभियोग दर्ज
*नैनीताल पुलिस ने बनभूलपुरा क्षेत्र से 01 स्मैक तस्कर को लाखों की अवैध स्मैक के साथ किया गिरफ्तार, अभियोग दर्ज।*
*संक्षिप्त विवरण-* *श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल* द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल के संकल्प को साकार करने हेतु जनपद में व्यापक स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के क्रम में *श्री हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी तथा श्री भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्रधिकारी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी* के नेतृत्व में ANTF सहित बनभूलपुरा टीम द्वारा 01 स्मैक तस्कर को *51.10 ग्राम अवैध स्मैक* की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।
*पुलिस कार्यवाही-*
दिनांक *12.04.2023* को *श्री नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा* के नेतृत्व में ANTF सहित बनभूलपुरा टीम द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में देखरेख शान्ति व्यवस्था व चेकिंग के दौरान 01 *अभियुक्त* आसिफ पुत्र सिराजुद्दीन निवासी रहमान मेडिकल वाली गली निकट नूरी मस्जिद थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-23 वर्ष को नूरी मस्जिद के पास रहमान मेडिकल वाली गली आटा चक्की के पास बनभूलपुरा से 51.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया साथ ही उसके कब्जे से स्मैक बेचकर कमाई हुई धनराशि समेत अन्य वस्तुएं भी बरामद की गई।
*अभियोग का विवरण*
मुकदमा एफआईआर नं0-83/2023, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट।
*बरामदगी* अभि0 के कब्जे से 51.10 ग्राम स्मैक, एक अदद मोबाइल रियलमी कम्पनी, एक अदद इलैक्ट्रानिक काँटा, 50 हजार रुपये नगदी व एक अदद काले रंग का बैग बरामद किया गया।
*पुलिस टीम थाना बनभूलपुरा-*
1. श्री नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष।
2. उ0नि0 शंकर नयाल।
3. कानि0 905 ना०पु० अमनदीप सिंह।
4. कानि0 649 ना०पु० दिलशाद अहमद।
5-कानि0 868 ना0पु0 मुन्ना सिंह।
6-कानि0 58 भूपेन्द्र जेष्ठा।
*नोट:–* एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को 2500 रुपये पुरुष्कार की घोषणा की है।
*मीडिया सैल हल्द्वानी,*
*जनपद नैनीताल।*
Reporter दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड news avp