बरेली थाना मीरगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 92/2023 धारा 364/120बी/323/201 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अभियुक्तों की निशादेही पर अपह्रत विकास के मोबाइल फोन की डिसप्ले व घटना के समय अपह्रत विकास द्वारा पहनी हुयी हवाई चप्पल व घटना में प्रयुक्त वैगनार कार UP 25 DP 3157 की बरामदगी के सम्बन्ध में
कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली News AVP
*बरेली थाना मीरगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 92/2023 धारा 364/120बी/323/201 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अभियुक्तों की निशादेही पर अपह्रत विकास के मोबाइल फोन की डिसप्ले व घटना के समय अपह्रत विकास द्वारा पहनी हुयी हवाई चप्पल व घटना में प्रयुक्त वैगनार कार UP 25 DP 3157 की बरामदगी के सम्बन्ध में ।*
दिनांक 06/04/2023 को वादिनी श्रीमती मीरा देवी पत्नी मुनेशपाल सिंह निवासी मो0 राजेन्द्रनगर कस्वा व थाना मीरगंज जनपद बरेली की सूचना के आधार पर थाना मीरगंज पर मु0अ0सं0 92/2023 धारा 302 आईपीसी शक के आधार पर 1.निरंजन यदुवंशी पुत्र रामचन्द्र 2.मंजू पत्नी निरंजन यदुवंशी निवासीगण ग्राम नथपुरा थाना मीरगंज जिला बरेली के विरुद्ध अपने पुत्र विकास की हत्या कर देने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया था । दौराने विवेचना घटनास्थल ग्राम ठिरीया खुर्द से अपह्रत विकास की पहनी हुयी हवाई चप्पलो की बरामदगी व अब तक की विवेचना तथा उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर अभियोग को धारा 302 आईपीसी से धारा 364/120बी/323/201 आईपीसी मे परिवर्तित करते हुये, अभियुक्तों 1.निरंजन यदुवंशी पुत्र रामचन्द्र 2.मंजू यदुवंशी पत्नी निरंजन यदुवंशी निवासीगण ग्राम नथपुरा थाना मीरगंज जिला बरेली 3.समरपाल पुत्र नरेशपाल 4. विनोद पुत्र नरेशपाल निवासीगण ग्राम जाम थाना मीरगंज जिला बरेली के नाम प्रकाश में आये जिन्हे आज दिनांक 11/04/2023 को थाना मीरगंज पुलिस द्वारा नल नगरिया तिराहे से मय घटना में प्रयुक्त वेगनआर कार UP 25 DP 3157 के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों की निशादेही पर बेगुल नदी से अपह्रत विकास के टूटे हुये मोबाइल की डिसप्ले बरामद की गयी है जिसे अभियुक्तों द्वारा घटना के बाद बेगुल नदी में फेंकना बताया गया । अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के उपरान्त माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1. निरंजन यदुवंशी पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम नथपुरा थाना मीरगंज जिला बरेली ।
2. मंजू यदुवंशी पत्नी निरंजन यदुवंशी निवासी ग्राम नथपुरा थाना मीरगंज जिला बरेली ।
3. समरपाल पुत्र नरेशपाल निवासी ग्राम जाम थाना मीरगंज जिला बरेली ।
4. विनोद पुत्र नरेशपाल निवासी ग्राम जाम थाना मीरगंज जिला बरेली ।
*आपराधिक इतिहासः-*
निरंजन यदुवंशी पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम नथपुरा थाना मीरगंज जिला बरेली
1. मु0अ0सं0 0089/2017 धारा 323/324/504/506 भादवि थाना मीरगंज जिला बरेली ।
2. मु0अ0सं0 0287/2017 धारा 308/323/325/342 भादवि थाना मीरगंज जिला बरेली ।
3. मु0अ0सं0 0288/2017 धारा 376 डी/ 452 भादवि थाना मीरगंज जिला बरेली ।
4. मु0अ0सं0 0789/2011 धारा 323/324/504 भादवि थाना मीरगंज जिला बरेली ।
5. मु0अ0सं0 0092/2023 धारा 364/120बी/323/201 भादवि थाना मीरगंज जिला बरेली ।
*आपराधिक इतिहास*
मंजू यदुवंशी पत्नी निरंजन यदुवंशी निवासी ग्राम नथपुरा थाना मीरगंज जिला बरेली
1. मु0अ0सं0 0092/2023 धारा 364/120बी/323/201 भादवि थाना मीरगंज जिला बरेली ।
*आपराधिक इतिहास*
समरपाल पुत्र नरेशपाल निवासी ग्राम जाम थाना मीरगंज जिला बरेली
1. मु0अ0सं0 0270/2015 धारा 307/323/504 भादवी थाना मीरगंज जिला बरेली ।
2. मु0अ0सं0 0271/2015 धारा 25/3 आयुध अधि0 थाना मीरगंज जिला बरेली ।
3. मु0अ0सं0 0092/2023 धारा 364/120बी/323/201 भादवि थाना मीरगंज जिला बरेली ।
आपराधिक इतिहासः-
विनोद पुत्र नरेशपाल निवासी ग्राम जाम थाना मीरगंज जिला बरेली
1. मु0अ0सं0 0270/2015 धारा 307/323/504 भादवी थाना मीरगंज जिला बरेली ।
2. मु0अ0सं0 0092/2023 धारा 364/120बी/323/201 भादवि थाना मीरगंज जिला बरेली ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. अपह्रत विकास के मोबाइल फोन की डिसप्ले ।
2. घटना के समय अपह्रत विकास द्वारा पहनी हुयी हवाई चप्पल ।
3. घटना मे प्रयुक्त वैगनार कार UP 25 DP 3157 ।
*गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह थाना मीरगंज जिला बरेली ।
2. निरीक्षक अपराध अवधेश कुमार थाना मीरगंज जिला बरेली
3. उ0नि0 विजयपाल सिंह थाना मीरगंज जिला बरेली ।
4. उ0नि0 हेमन्त कुमार थाना मीरगंज जिला बरेली ।
5. हे0कां0 515 देवेन्द्र कुमार थाना मीरगंज जिला बरेली ।
6. कां0 2337 सचिन कुमार थाना मीरगंज जिला बरेली ।
7. म0कां0 415 नीतू यादव थाना मीरगंज जिला बरेली ।