सहारनपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम की सन्युक्त टीम द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर योजना के अन्तर्गत्त लगभग 40 जगहो पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही..
सहारनपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम की सन्युक्त टीम द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर योजना के अन्तर्गत्त लगभग 40 जगहो पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही..
सहारनपुर विकास प्राधिकरण की ट्रांसपोर्ट नगर योजना के अर्न्तगत विभिन्न स्थलों जैसे सडके, पार्किग तथा फुटपाथ पर किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने की कार्यवाही नगर निगम, सहारनपुर एवं सहारनपुर विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 17.03.2023 को की गयी। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अपरान्ह 2.00 बजे से सायं 5.30 बजे तक की गयी कुल 40 स्थलों पर विद्यमान अतिक्रमण को नगर निगम एवं सहारनपुर विकास प्राधिकरण की जे०सी०बी मशीनों के द्वारा हटाये जाने की कार्यवाही की गयी। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान कुछ स्थलों पर कार्यवाही का विरोध भी किया गया। किन्तु पर्याप्त पुलिस बल तथा टीम समन्वयता के कारण द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निष्पक्ष तरीके के कुशलता पूर्वक सम्पन्न की गयी..
नगर निगम द्वारा कुछ अतिक्रमणकर्ताओं से जुर्माना भी वसूला गया.पार्किग कुशलतापूर्वक स्थल एवं पार्को पर किये गये अतिक्रमण को भी हटाया गया..
सहारनपुर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन द्वारा की कार्यवाही की सरहाना की गयी और अतिक्रमण हटाने में टीम को सहयोग प्रदान किया गया भविष्य में भी यदि योजना में किसी प्रकार का अतिक्रमण पाया जाता है तो उसे भी हटाने की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ll
अमित नेगी
जिला सहारनपुर News AVP