गर्मी आते ही जनमानस के परिधानों में भी परिवर्तन आ गया
लखनऊ ब्यूरो योगेंद्र दीक्षित NewsAVP
गर्मी आते ही जनमानस के परिधानों में भी परिवर्तन आ गया
गर्म कपड़े शरीर से उतरने लगे कॉटन एवं खादी कुर्ते को लोग पसंद करने लगे क्योंकि चिलचिलाती धूप में खादी कॉटन ही एक ऐसा कपड़ा है जो शरीर को आराम देता है
साथ ही साथ में हमारा राष्ट्रीय परेशान भी है लखनऊ चिकनकारी के लिए मशहूर है उसी प्रकार अब खादी के कुर्ते भी लखनऊ में ही बड़ी मात्रा में बन रहे हैं और देश एवं विदेश में भेजे जा रहे हैं खादी एक राष्ट्रीय परिधान भी है खादी पहने खादी ही पहना है स्वदेश में रहे स्वदेशी अपनाए इसी जयघोष के साथ युवा पीढ़ी से लेकर बड़े और बुजुर्गों तक खादी को पसंद कर रहे हैं