माननीय मंत्री संसदीय कार्य एवं वित्त तथा माननीय मंत्री जल शक्ति ने संबंधित विभागों की ली समीक्षा बैठक…

माननीय मंत्री संसदीय कार्य एवं वित्त तथा माननीय मंत्री जल शक्ति ने संबंधित विभागों की ली समीक्षा बैठक…


विधायक निधि की अवशेष धनराशि को शीघ्रता से विकास कार्यों में लगाएं नई पेंशन योजना कर्मचारियों के लिए लाभप्रद कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण एवं समयान्तर्गत करें पूरा..

जल संचयन कर भूगर्भ जल स्तर को बढाया जाए.पेयजल पाईप लाईन के लिए खोदी गयी सडकों को मानक के अनुसार शीघ्रता से लाएं पूर्वस्थिति में ताकि आमजन को न हो समस्या कैच द रेन के तहत ग्राम प्रधान चकवाली को केन्द्र सरकार के बाद राज्य सरकार के माननीय मंत्रीगणों ने सम्मानित कर किया प्रोत्साहित..


माननीय मंत्रीगणों ने जनपद में भूगर्भ जल स्तर एवं वन क्षेत्र की वृद्धि तथा कैच द रेन के कार्यों को सराहा सहारनपुर आज दिनांक 05 मार्च, 2023 (सू0वि0)

माननीय मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग सुरेश कुमार खन्ना एवं मा0 मंत्री जल शक्ति विभाग सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ नियंत्रण,परती भूमि विकास, लघु सिंचाई,नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूिर्त विभाग स्वतंत्र देव सिंह ने सर्किट हाउस सभागार में संबंधित विभागों की विभागीय समीक्षा बैठक की बैठक में माननीय मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग सुरेश कुमार खन्ना ने विधायक निधि में अवशेष धनराशि,बेसिक शिक्षा विभाग के माध्यम से विवादित भुगतान पेंशनरों को नियत समय पर पेंशन दिये जाने..

नई पेंशन नीति, विकास प्राधिकरण द्वारा किये गये कार्यों की स्थिति आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की उक्त के संबंध में उन्हें अवगत कराया गया कि बेसिक शिक्षा विभाग में विवादित भुगतान की स्थिति नहीं है तथा सभी का भुगतान समयानुसार किया जा रहा है। मुख्य कोषाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पेंशन संबंधी कोई भी प्रकरण लम्बित नहीं है तथा नियमानुसार सभी प्रकरण निस्तारित है एवं सभी को समय से पेंशन मिल रही है। विधायक निधि की अवशेष धनराशि के संदर्भ में उन्होने निर्देश दिये कि निधि में अवशेष धनराशि को यथाशीघ्र विकास कार्यों में खर्च किया जाए। नई पेंशन नीति के संबंध में उन्होने कहा कि सरकार द्वारा अपने अंशदान को 10 से बढाकर 14 प्रतिशत किया गया। उक्त संबंध में अभी तक 9.33 एवं पिछले वर्ष 9.80 की दर से लाभ मिल रहा है। जोकि तुलनात्मक रूप से औसत अपेक्षा से अधिक होते हुए आकृषक है। उन्होने बताया कि अभी तक 8.5 लाख लोगों ने नयी पेंशन योजना को स्वीकार किया है तथा यह कर्मचारियों के लिए हितकारी है…

सुरेश कुमार खन्ना ने विकास प्राधिकरण के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण के लिए नक्शे का पास किया जाना आवश्यक है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा नियमों का पालन किया जाए तथा उन्होने अधिकारियों से कहा कि सरकार में कार्य ही आपकी पहचान को तय करेगा। गुणवत्ता के साथ बेहतर कार्य करते हुए उपलब्धि दिखाई देनी चाहिए. मा0 मंत्री जल शक्ति विभाग स्वतंत्र देव सिंह ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि योजनान्तर्गत पाईप लाईन बिछाने के लिए तोडी गयी सडकों को पुर्व स्थिति में लाया जाए। कार्याें को शीघ्रता से गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए जिससे आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होने सिंचाई विभाग के नलकूप खण्ड को निर्देश देते हुए कहा कि यांत्रिक एवं विद्युत से संचालित खराब नलकूपों को यथाशीघ्र ठीक किया जाए एवं असफल नलकूपों के संबंध में जमीन की अनुपलब्धता से अवगत होते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर उन्हें सूची उपलब्ध करायी जाए तथा उनका सहयोग लिया जाए स्वतंत्र देव सिंह ने जनपद के 10-20 गांवों को चिन्हित कर नलकूपों को समाप्त कर नहरों एवं गहरी झील के माध्यम से सिंचाई तथा पेयजल उपलब्ध करवाने के बारे में रणनीति बनाने के निर्देश दिये ताकि जल संचयन कर भूगर्भ जल स्तर को बढाया जा सके..

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने उक्त संदर्भ में अवगत कराया कि जनपद के जल संरक्षण संवर्धन एवं प्रबन्धन के तहत हुए कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है एवं चतुर्थ राष्ट्रीय जल पुरस्कार में देश के प्रथम 10 जनपदों में चयनित किया गया है। उन्होने यह भी अवगत कराया कि वन क्षेत्र में 49.92 वर्ग किमी0 की वृद्धि हुई है जो कुल वन क्षेत्र में 1.35 प्रतिशत की वृद्धि है जोकि देश के सभी जनपदों में सर्वाधिक है। इसी प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में भूगर्भ जल स्तर में 71 सेमी0 की वृद्धि दर्ज की गयी है। यह जनपद में किये गये जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण के कार्यांे के द्वारा संभव हुआ है। इस पर माननीय मंत्री जी द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए इसको निरंतर जारी रखने के लिए निर्देशित किया। शासन स्तर पर लंबित सरसावा हवाई अड्डा संचालन हेतु भूगर्भ जल निष्कर्षण अनापत्ति प्रमाण पत्र का निदेशालय स्तर पर लम्बित प्रकरण का संज्ञान लेते हुए उन्होने यथाशीघ्र अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया माननीय राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग ब्रजेश सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है। उन्होने संबंधित अधिकारियों से कहा कि आमजन तक सरकार की योजनाओं को पंहुचाना सुनिश्चित करें। सरकार न केवल वर्तमान पीढी को ध्यान में रखकर बल्कि भविष्य के दृष्टिगत जल संरक्षण का कार्य कर रही है। ग्राम पंचायत चकवाली की प्रधान श्रीमती सविता देवी जिनको कैच द रेन की श्रेणी में केन्द्र सरकार के माननीय जलशक्ति मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया था…


उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए माननीय मंत्रीगणों द्वारा संयुक्त रूप से पुन सम्मानित करते हुए उन्हें जल संरक्षण के तहत नवाचार कार्यों को करने के लिए प्रोत्साहित किया। माननीय मंत्री जल शक्ति विभाग ने कहा कि हमारा प्रदेश जल संरक्षण की दिशा में प्रगति कर रहा है। मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार ने माननीय मंत्रीगणों द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरश पालन करने का आश्वासन दिया..

बैठक में माननीय विधायक शहर राजीव गुम्बर, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, मुख्य कोषाधिकारी अशोक राव गौतम तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे ll

अमित नेगी
सहारनपुर