में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है

लखनऊ संवाददाता योगेंद्र दीक्षित लखनऊ News AVP

 

में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है

 

नाबार्ड प्रायोजित स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की पत्नी नर्मता पाठक ने पहुंचकर वहां आए अलग-अलग जनपद के उत्पादों के स्टाल पर जाकर उनके द्वारा लगाई हुई विभिन्न चीजों को देखा एवं उनकी कला एवं कौशल की प्रशंसा की हस्तशिल्प प्रदर्शनी में खादी कुर्ते को खासा पसंद किया जा रहा है खादी के कुर्ते वहां आए लोगों पसंद आ रहे हैं खासकर युवा पीढ़ी खादी कुर्ते को अब ज्यादा पसंद कर रही है राष्ट्रीय परिधान खादी है यह कहकर खादी का सम्मान कर रही है