सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आज फिर की गई ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्यवाही..
सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आज फिर की गई ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्यवाही..
सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सहारनपुर विकास क्षेत्र में जोन नम्बर 04 के अन्तर्गत मल्हीपुर रोड़ मिनी बाईपास रोड एम०ए० मैन्यूफैक्चरिंग एण्ड सप्लाई के सामने अनवर द्वारा लगभग 03 बीघा भूमि में डिमार्केशन का कार्य कर प्लाटिंग करते हुए प्लाट बेचने का कार्य मिनी बाईपास रोड,जिम से आगे अनिल (लीली) द्वारा लगभग 10 से 12 बीघा भूमि में ब्रिकवर्क कर प्लाटो की नींव भराव एवं सड़को का निर्माण मिट्टी डालकर कार्य, रजवाहा पटरी आर.सी.सी.प्लाट के बराबर में नर्सरी से आगे सेक्टर-99 के पीछे गोयल अग्रवाल व ईशु मित्तल द्वारा लगभग 17 बीघा में सड़को एवं प्लाटों का डिमार्केशन त्रिकवर्क करते हुए कार्य..ट्रोनिका सिटी, सेक्ट-99 के पीछे व बगल में रामनगर पिंजौरा रजवाहा पटरी रोड़ पर अलताफ व मुस्तकीम द्वारा लगभग 55 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से ट्रोनिका सिटी नाम से कालोनी का विकास करते हुए..प्लाटिंग का कार्य व पक्की सड़क बनाने का कार्य एवं रजवाहा पटरी रोड,निकट एस०पी०कान्वेन्ट स्कूल अक्षय त्यागी व अजय कुमार द्वारा लगभग 03 बीघा जमीन में डिमार्केशन के कार्य को आज दिनांक 01-03-2023 को ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही उपाध्यक्ष महोदय आशीष कुमार एवं सचिव के निर्देशो में की गयी..
उक्त कार्यवाही रामजी लाल (सचिव) पी0के0 शर्मा (अधिशासी अभियन्ता) सार्थक शर्मा (सहायक अभियन्ता हरिओम गुप्ता अवर अभियन्ता अमरनाथ चरण सिंह (मेट आउटसोर्सिग) वैभव (मेट आउटसोर्सिंग) रिजवान अली (मेट आउटसोर्सिंग) एवं सतेन्द्र कुमार (जे०सी०बी० चालक) के सहयोग से कार्यवाही सम्पन्न की गयी..
अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से लगातार अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माण को सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी..
अतः जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें, कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें,अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे ll
अमित नेगी
जिला सहारनपुर NewsAVP