समर वैली स्कूल के बच्चों का सैनिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन

IMG_20230228_180121

समर वैली स्कूल के बच्चों का सैनिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन

रेवाड़ी28 फरवरी आदर्श शर्मा News AVP

जिले के गांव भांडोर स्थित समर वैली स्कूल के बच्चों ने सैनिक स्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की स्कूल की प्रिंसिपल सरिता यादव ने बताया की परीक्षा में समर वैली स्कूल के 23 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 21 बच्चों ने परीक्षा को पास करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया स्कूल की तरफ से प्रिंसिपल सरिता यादव ने इन बच्चों को सम्मानित भी किया सरिता यादव ने बताया समर वैली स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास करवाता है वह पढ़ाई के साथ-साथ खेलो तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं की भी साथ साथ तैयारी करवाता है ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए समर वैली स्कूल हर तरह से सहायता करता है और बच्चों की शिक्षा और खेल के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करता

रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट News AVP