एससी मंडल अध्यक्ष और सचिव ने जताई राव इंद्रजीत सिंह में आस्था

IMG-20230228-WA0016

एससी मंडल अध्यक्ष और सचिव ने जताई राव इंद्रजीत सिंह में आस्था

 

रेवाड़ी 28फरवरी आदर्श शर्मा News AVP

भाजपा खोल मंडल अध्यक्ष बाल किशन कोलाना और मण्डल सचिव अंजू कोलाना में आज भाजपा में रहते हुए केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह में आस्था जताते हुए उनसे मुलाकात की इस मौके पर बाल किशन और अंजू देवी ने कहा की हम भाजपा के सिपाही है और अब तक हम राव इंद्रजीत सिंह के साथ मिलकर काम कर रहे थे लेकिन आज से हम राव इंद्रजीत सिंह के समर्पित सिपाही के रूप में कार्य करेंगे आज रामपुरा हाउस में उन्होंने आरती राव से भी मुलाकात करते हुए उनमें अपनी आस्था जताई बाल किशन एवं अंजू देवी ने कहा की हम राव साहब के समर्पित सिपाही है और आगे से हमेशा उनके निर्देशानुसार कार्य करते रहेंगे