जीवन कौशल से व्यक्तित्व विकास की एक पहल

लखनऊ योगेंद्र दीक्षित  NewsAVP

जीवन कौशल से व्यक्तित्व विकास की एक पहल |

जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान में फैमिली हेल्थ इंडिया गोदरेज के सहयोग से एम्बेड परियोजना के तहत युथ इंजेगमेंट फॉर सिविक एक्शन प्रोजेक्ट के अंतर्गत युवा स्वयं सेवकों को वेक्टर जनित रोगो से बचाव, नियंत्रण,एवं उपचार पर प्रशिक्षण किया गयाl प्रशिक्षिका कोमल जायसवाल द्वारा युवा जीवन कौशल से व्यक्तित्व विकास के बारे में जानकारी दी गई जिससे वो अपनी बातो का आत्मविश्लेषण और मूल्यांकन स्वयं कर सके ।

एम्बेड सिविक एक्शन से यूथ फैसिटिलेटर सोनी शर्मा द्वारा युवा स्वयं सेवकों को समुदाय के लोगो को अपनी बात समझाने के लिए स्वयं के व्यक्तित्व का विकास होना बहुत आवश्यक है जिसके द्वारा लोगो तक हम अपनी बात आसानी से पहुंचा सके। सोशल सोशल मीडिया के बारे मे भी विस्तृत जानकारी दी |

सी.एच.ओ. दीपिका सिंह ने मलेरिया और डेंगू के लक्षण ,रोकथाम,,बचाव और मलेरिया/डेंगू होने पर क्या करे और क्या न करे इसके बारे मे युवा स्वयंसेवक को जानकारी दी।आंगनवाड़ी सहायिका ने बताया की समुदाय मे कैसे बात करने से लोग हमारी बातो को घ्यान से सुनते है। यह प्रशिक्षण समुदायीक स्थल अमराही गांव शहीद भगत सिंह वार्ड 07 मे कराया गया|