जीवन कौशल से व्यक्तित्व विकास पर प्रशिक्षण

ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ NewsAVP

||जीवन कौशल से व्यक्तित्व विकास पर प्रशिक्षण ||*

*दिनांक: २६.२.२३* जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान में फैमिली हेल्थ इंडिया गोदरेज के सहयोग से एम्बेड परियोजना के तहत युथ इंजेगमेंट फॉर सिविक एक्सन प्रोजेक्ट के अंतर्गत युवा स्वयं सेवकों को वेक्टर जनित रोगो से बचाव, नियंत्रण,एवं उपचार पर प्रशिक्षण किया गया lप्रक्षीशिका कोमल जायसवाल द्वारा युवा जीवन कौशल से व्यक्तित्व विकास के बारे में जानकारी दी गई जिससे वो अपनी बातो का आत्मविश्लेषण और मूल्यांकन स्वयं कर सके ।

एम्बेड सिविक एक्सन से यूथ फैसिटिलेटर सोनी शर्मा द्वारा युवा स्वयं सेवकों को जानकारी दी गईं कि समुदाय के लोगो को अपनी बात समझने के लिए स्वयं के व्यक्तित्व का विकास होना बहुत आवश्यक है जिसके द्वारा लोगो तक हम अपनी बात आसानी से पहुंचा सके।

परियोजना सहायक रिचा अवस्थी ने सोशल सोशल मीडिया के बारे मे भी विस्तृत जानकारी दी |यह प्रशिक्षण समुदायीक स्थल पुराना चबूतरा अम्बरगंज वार्ड मे कराया गया|