जीवन कौशल से व्यक्तित्व विकास पर प्रशिक्षण

IMG-20230227-WA0003

लखनऊ योगेंद्र दीक्षित News AVP

जीवन कौशल से व्यक्तित्व विकास पर प्रशिक्षण ||

जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान में फैमिली हेल्थ इंडिया गोदरेज के सहयोग से सामुदायिक स्थल श्रम विहार नगर में एम्बेड युथ इंजेगमेंट फॉर सिविक एक्सन के द्वारा युवा स्वयं सेवकों को प्रक्षीशिका कोमल जायसवाल द्वारा युवा जीवन कौशल से व्यक्तित्व विकास के बारे में जानकारी दी गई जिससे वो अपनी बातो का आत्मविश्लेषण और मूल्यांकन स्वयं कर सके । इस दौरान माननीय पार्षद रईश अहमद जी और शिक्षक मो. तारीक उपस्थित रहे|

एम्बेड सिविक एक्सन से यूथ फैसिटिलेटर सोनी शर्मा द्वारा युवा स्वयं सेवकों को जानकारी दी गईं कि समुदाय के लोगो को अपनी बात समझने के लिए स्वयं के व्यक्तित्व का विकास होना बहुत आवश्यक है जिसके द्वारा लोगो तक हम अपनी बात आसानी से पहुंचा सके। सोशल मीडिया के बारे मे भी विस्तृत जानकारी दी गई|

You may have missed