व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता एड. के नेतृत्व मै जिलाधिकारी कार्यालय पर प्राइवेट स्कूल्स के द्वारा विलंब शुल्क के विरोध मै ज्ञापन देने व्यापारी गण पहुंचे।

व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता एड. के नेतृत्व मै जिलाधिकारी कार्यालय पर प्राइवेट स्कूल्स के द्वारा विलंब शुल्क के विरोध मै ज्ञापन देने व्यापारी गण पहुंचे।

*जिला युवा महामंत्री अरविंद सैनी ने जानकारी* देते हुए बताया की प्राइवेट स्कूल्स द्वारा 3 माह की एडवांस फीस सभी अभिभावकों से ली जाती है जिसमे अगर कोई भी अभिभावक कुछ दिन देने मै लेट हो जाए तो स्कूल द्वारा विलंब शुल्क लगा दिया जाता है *हमारे बच्चे न्यू होरिजन पब्लिक स्कूल अग्रसेन विहार अलमासपुर मै* पढ़ते है आज इस समस्या के बाबत जब हम सब स्कूल प्रधानाचार्य से मिलने पहुंचे तो उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया और कहां की फीस के बाबत मैं कोई बात नहीं करूंगी बड़े परेशान होकर अभिभावक जिलाधिकारी महोदय से अपनी समस्या के निदान के लिए आज पहुंचे हैं और अपनी समस्या का ज्ञापन सक्षम अधिकारी को सोपा।

*शलभ गुप्ता और जनार्दन विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से* कहा की यहां सब मध्यमवर्गीय व्यापारी गण है जो बड़ी मुश्किल से अपने परिवारों को लालन पालन करते हैं और जो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं प्राइवेट स्कूल्स द्वारा एडवांस फीस ली जाती है और अगर कुछ दिन लेट हो जाए तो अभिभावकों पर विलंब शुल्क की उत्पीड़नात्मक कार्यवाही की जाती है जो अनैतिक है एडवांस पैसे पर विलंब शुल्क लेना अनैतिक कार्य है कृपया जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध है की प्राइवेट स्कूल के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।

ज्ञापन देने वालों मै शलभ गुप्ता,जनार्दन विश्वकर्मा,अरविंद सैनी,विनोद सैनी,संजय सैनी,विजय सैनी,खिलेंद्र सैनी,नितिन कुमार,प्रदीप कुमार,विजय बाटा,अंकुर जैन,दीपक मित्तल,शिल्पी राज वत्स आदि व्यापारी गण मौजूद रहे।