सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जॉन नम्बर 08 और जॉन नम्बर 09 में की गई सील की बड़ी कार्यवाही…

IMG-20230220-WA0030

सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जॉन नम्बर 08 और जॉन नम्बर 09 में की गई सील की बड़ी कार्यवाही…

 

 

सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सहारनपुर विकास क्षेत्र के जोन-नम्बर 08 के अन्तर्गत निकट रामलीला भवन,अरबी मदरसा वाली रोड़ पर हाजी मूसा द्वारा भूतल पर लगभग 20×45′ की माप में किये गये निर्माण को और जोन-नम्बर 09 के अन्तर्गत रेलवे रोड़ पर मुकेश सेठी द्वारा भूतल पर पूर्व निर्मित दुकान के ऊपर 20 x28′ के क्षेत्र में एक दुकान के निर्माण कार्य को आज दिनांक 20-02-2023 को सील किया गया। सील की कार्यवाही उपाध्यक्ष महोदय आशीष कुमार एवं सचिव के निर्देशों में की गयी..

 

उक्त कार्यवाही डी. के. शर्मा (सहायक अभियन्ता) सुधीर कुमार अवर अभियन्ता) रोहित कुमार अवर अभियन्ता) विश्वास कुमार शर्मा (मेंट) राहुल कुमार (मेंट) मदनपाल (मेट) लाल बहादुर मेट) के सहयोग से कार्यवाही सम्पन्न की गयी..

 

अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी..

 

अतः जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे ll

 

अमित नेगी

सहारनपुर

News AVP

 

You may have missed