प्रभु की कृपा भयहु सब काजू जन्म हमार सुफल भा आजू
कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली NewsAVP
प्रभु की कृपा भयहु सब काजू जन्म हमार सुफल भा आजू।
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 1101 भक्तशिरोमणि श्री हनुमान स्थापना संकल्प के अंतर्गत देवों के देव महादेव की भूमि (ग्राम :- दुमलोत स्टेट,ब्लॉक :- गरुड़,जिला :-बागेश्वर)उत्तराखण्ड में 57 वे सिंदूरी भक्तशिरोमणि श्री हनुमानजी की स्थापना विधि विधान से संपन्न)भक्तशिरोमणि
श्री हनुमान जी की स्थापना से पहले 1101 श्री हनुमान स्थापना संकल्प के संस्थापक नीलकमल पाठक जी और उनकी टीम के साथ श्री हनुमान जी के चरणों के सेवक जगदीश चंद शर्मा, विमलेश शास्त्री जी, सोहित उपाध्याय जी, विक्की जोशी जी, राहुल पांडे जी, हनुमान जी को लेकर कैंची धाम नीम करोली बाबा के आश्रम उत्तराखण्ड गए वहां से श्री हनुमान जी का पूजा पाठ कराया,बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद श्री हनुमान जी की स्थापना को देवों के देव महादेव की भूमि और महाशिवरात्रि के पर्व पर संपन्न किया,
स्थापना संपन्न करने के बाद 1101 श्री हनुमान स्थापना टीम ने जोगेश्वर महादेव का जलाभिषेक आचार्य श्री गिरीश भट्ट जी के सानिध्य में कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया और बाबा जोगेश्वर का चरण वंदन कर धन्यवाद दिया जो आपने हमें सौभाग्य दिया कि आपकी भूमि पर श्री हनुमानजी को स्थापित कर सके.
श्री हनुमान जी की सेवा के कार्यक्रम की संपूर्ण जिम्मेदारी
(सोहित उपाध्याय जी पत्नी श्रीमती किरन उपाध्याय जी)
सोम बहादुर जी (रिटायर्ड.सूबेदार.इंडियन.आर्मी) पत्नी :- श्रीमती पार्वती देवी जी,
आपके बड़े बेटे मनोज जी (वर्तमान.हवलदार.आर्मी.पोस्टिंग लेह लद्दाख) पत्नी:- श्रीमति उषा जी,छोटे बेटे रवि(वर्तमान.आर्मी.जम्मू कश्मीर) पत्नी :- अंजली जी,आप सभी लोग कार्यक्रम में मुख्य भूमिका यजमान के रूप में रहेI
कार्यक्रम में गोपाल जी,धीरज जी,शंकर जी,विक्की जी,शौर्य जी,सक्षम जी,अंशिका जी…आदि बाबा बजरंगबली के चरणों के सेवक उपस्थित रहे जिन्होंने कार्यक्रम की गरिमा को बनाए रखा और 1101 श्री हनुमान स्थापना संकल्प के अंतर्गत दूसरे राज्य उत्तराखंड में सनातन धर्म के स्तंभ को गाढ़ने में महत्वपूर्ण योगदान निभाया,
आपको बता दें कि हनुमान जी की स्थापना के बिल्कुल सामने व्रत हिमालय सीना तान के खड़ा हुआ है, हम सभी के लिए यह सौभाग्य है कि ऐसी स्थापना करने का हमें बजरंगबली ने अपने चरणों की सेवा का अवसर दियाI
विशेष सूचना 1101 श्री हनुमान स्थापना संकल्प के संस्थापक नील कमल पाठक जी ने बताते हुए कहा कि आपको बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि माता पिता, गुरु,बाबा बजरंगबली के श्री चरणों के सेवकों और 33 कोटी देवी देवताओं की कृपा,साथ और आशीर्वाद से,2018 से हर वर्ष निरंतर श्री हनुमानजी के जन्मदिवस के अवसर पर 2018 में अलग अलग 3 सिंदूरी हनुमानजी की स्थापना, 2019 में 6, 2021 में 9 और 2022 में 12 स्थापना विधि विधान से संपन्न हुई…
इसी क्रम को बढ़ाते हुए 3,6,9,12 के बाद 2023 में श्री हनुमान जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में एक साथ अलग अलग 15 पूजनीय देवस्थानों में श्री हनुमानजी के 2 फुट के सिंदूरी विग्रहों की स्थापना की जाएगी,
1101 श्री हनुमान स्थापना संकल्प के अंतर्गत अब तक 56 स्थापना पूर्ण हो चुकी हैं,
इस वर्ष 6/अप्रैल/2023 को श्री हनुमानजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में 15 स्थापना मिलाकर 71 स्थापना हो जाएंगी,
कार्यक्रम की शुरुआत देव भूमि उत्तराखण्ड में देवो के देव महादेव की भूमि (कौसानी) में,स्थित (ग्राम :- दुमलोत स्टेट,ब्लॉक :- गरुड़,जिला :- बागेश्वर)शिवालय में शिवरात्रि के शुभ अवसर पर 57 नंबर की स्थापना के साथ हो गई 🙏🙏🙏
जय श्री सीताराम जी🙏🚩🚩
🚩 1101 श्री हनुमान स्थापना संकल्प के अंतर्गत श्री हनुमान जी के सिन्दूरी विग्रह की निशुल्क स्थापना करवाने के लिए संपर्क करें जय श्री सीताराम जी🚩🚩🚩
नील कमल पाठक***
(संस्थापक)
1101 श्री हनुमान स्थापना संकल्प🚩🚩🚩/
श्री मारुति कोचिंग क्लासेज***
(बरेली.उत्तर प्रदेश.243001)
7409134986,8923189229.