भाजपा सरकार व्यापारी हितों की सरकार उप्र उद्योग व्यापार संगठन के व्यापारी सम्मेलन में नेताओं ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, कहा – डबल इंजन की सरकार प्रदेश में बहा रही है सुरक्षा के साथ निवेश की गंगा

कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली NewsAVP

*भाजपा सरकार व्यापारी हितों की सरकार उप्र उद्योग व्यापार संगठन के व्यापारी सम्मेलन में नेताओं ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, कहा – डबल इंजन की सरकार प्रदेश में बहा रही है सुरक्षा के साथ निवेश की गंगा*

*प्रदेश में निवेश बढ़ा – संतोष गंगवार सरकार व्यापारियों के साथ – नितिन अग्रवाल निवेश व रोजगार के अवसर बढ़े – डा. अरुण कुमार हम हर पल व्यापारियो के साथ – धर्मेन्द्र कश्यप दो संतो की सरकार – संजीव अग्रवाल प्रदेश विकास व तरक्की के रास्ते पर अग्रसर – डा.चन्द्रमोहन*

*डा. केशव अग्रवाल, डा. अशोक अग्रवाल, घनश्याम खंडेलवाल, डा. मोहित अग्रवाल, नरेन्द्र गुप्ता, धर्मेन्द्र गुप्ता, आध्यात्मिक गुरु धर्मेन्द्र कुमार, राजू खंडेलवाल, मोहित बंसल को बरेली गौरव सम्मान*

बरेली। पीलीभीत बाईपास के स्पर्श रिसार्ट में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन का विशाल व्यपारी सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार रहे। प्रदेश सरकार में आबकारी मंत्री व संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की सरकार व्यपारी हितों के साथ खड़ी होने वाली सरकार है। एक जमाना था जब उत्तर प्रदेश में भयंकर असुरक्षा का माहौल था, आज यहां निवेश की गंगा बह रही है।

स्पर्श रिसार्ट में आज सुबह से ही बड़ी संख्या में बरेली नगर व जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से व्यपारियों का आना शुरु हो गया था। सबसे पहले कैंट के विधायक व भाजपा के प्रदेश के सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने अपनी बात रखी, उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में व्यापारियों की सुरक्षा का माहौल है। डबल इंजन की सरकार है, दो संतो की सरकार है। प्रदेश में उद्यमी व व्यापारी खुलकर निवेश कर रहे हैं। हम हर तरीके से व्यापारियों के साथ खड़े हैं। इसके बाद वन मंत्री डा. अरुण कुमार ने बड़ी संख्या में आये व्यापारियों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, निवेश व रोजगार के अवसर बढ़े हैं। इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार ने व्यापारियों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हाल ही हुई इन्वेस्टर सम्मिट से साफ हो गया है कि बड़ी संख्या में निवेश प्रदेश में आ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार डबल इंजन की ताकत से प्रदेश को सुरक्षा व विकास के रास्ते पर ले जा रही हैं। उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजक मंडल की बधाई दी। आंवला के सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने कहा कि भाजपा ने तरक्की के रास्ते खोले हैं। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी व्यापारी भाई को कोई समस्या हो वह हमेशा साथ खड़े होने के लिए, जनसेवा के लिए तत्पर रहते हैं। भाजपा के प्रदेश मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता डा. चन्द्रमोहन ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज विकास के रास्ते पर बढ़ चला है। ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट हो रही है। बड़ी संख्या में देश व दुनिया के लोग प्रदेश में निवेश के लिए आ रहे हैं। मौजूदा और आने वाला वक्त बहुत अच्छा व सकारात्मक है। उन्होंने सभी व्यापारी साथियों को सरकार की नीतियों के अनुरूप विभिन्न जनोपयोगी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की भी बात कही। उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि एक वक्त था जब प्रदेश की सड़कें सुरक्षित नहीं थीं। अब प्रदेश में सुरक्षा का भी माहौल है और निवेश का भी। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा ही व्यापारियों के हित मे कार्य कर रही है। व्यापारियों की किसी भी तरह की समस्याओं हेतु उनके एवं सरकार के द्वार हमेशा ही खुले हुए हैं। इस अवसर पर नगर के व्यापार व उद्यम के क्षेत्र से जुड़ी कई गणमान्य विभूतियों को बरेली गौरव सम्मान से सम्मानित भी किया गया। रुहेलखंड मेडीकल कालेज के चेयरमैन व बरेली इंटरनेशनल युनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा. केशव अग्रवाल, प्रति कुलाधिपति डा. अशोक अग्रवाल, स्पर्श रिसार्ट के निदेशक व फोकस हास्पिटल के डाइरेक्टर व संगठन के संरक्षक डा. मोहित अग्रवाल, काम्पिटेंट ग्रुप के चेयरमैन राजू खंडेलवाल, डीजी इन्फ्रा के धर्मेन्द्र गुप्ता, सलेक्शन प्वाइंट के चैयरमेन नरेन्द्र गुप्ता, आध्यात्मिक गुरू व बीइंग स्र्पिच्युअल फाउंडेशन के संस्थापक धर्मेन्द्र कुमार, अनंत वास्तु के संस्थापक मोहित बंसल को मंच पर उपस्थित मुख्य मेहमानों की ओर से बरेली गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। बीएल एग्रो के चैयरमेन व जाने माने उद्यमी घनश्याम खंडेलवाल को भी बरेली गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया, जिसको उनके स्थान पर उनके प्रतिनिधि के रूप में प्रबंधक श्री प्रेम बाबू शर्मा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक व जाने माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. महेन्द्र सिंह बासू, संस्था के संरक्षक , आईएमए अध्यक्ष व खुशलोक अस्पताल के निदेशक डा. विनोद पागरानी, वरिष्ठ चिकित्सक डा. विमल भारद्वाज, संस्था के संरक्षक व व्यवसायी रमेश मिश्रा भरतौल जी, आरकेआई इंडिया लिमिटेड के सीएफओ शीलव्रत जौहरी, बाम्बे हौजरीज के गौमत सेठी व व्यवसायी सरदार मनजीत सिंह बिट्टू को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

संगठन के संरक्षक उद्यमी एवं पत्रकार डा. पवन सक्सेना ने व्यापारी भाइयों का धन्यवाद दिया तथा कहा कि सरकार व्यापारी हित के कई कार्य कर रही है, हम सभी को उनको समझकर उनका लाभ उठाना चाहिए। देश व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने सुरक्षा, टेक्नोलाजी व निवेश पर सर्वाधिक कार्य किया। संगठन के प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री बृजेश शुक्ला ने सभी व्यापारियों को कार्यक्रम में आने के लिए व संगठन से जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि एकता में ही शक्ति है, व्यापारियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाकर एकजुटता का परिचय दिया है। इस अवसर पर मंडल प्रभारी श्री अशोक अग्रवाल ने सभी व्यापारियों को धन्यवाद दिया तथा संगठन की नीति रीति की जानकारी दी। संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि वह आभारी हैं कि उनके बुलावे पर बड़ी संख्या में व्यापारी व सभी अतिथिगण यहां आये हैं, इससे पूरे व्यापारी समाज का हौसला बढ़ा है। संगठन के महानगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि वह बरेली महानगर व दूर दराज से आये सभी व्यापारी भाइयों का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया है, उन्होंने कहा कि हमारे संगठन की टीम ने रात दिन मेहनत करके इस कार्यक्रम की रूपरेखा को तैयार किया तथा हमारे सभी गणमान्य अतिथियों ने हमारा हौसला बढ़ाया। मनीष अग्रवाल ने बरेली गौरव सम्मान से सम्मानित होने वाले सभी उद्यमियों व्यापारियों को बधाई दी तथा कहा कि आपको सम्मानित करके हम सभी का सम्मान बढ़ा है। इस अवसर पर महिला इकाई की अध्यक्षा मिली अग्रवाल की अगुआई में काफी संख्या में महिलाओं भी प्रतिभागिता की। इस अवसर पर संगठन की संरक्षिका श्रीमती शोभा अग्रवाल के साथ साथ भाजपा नेता व व्यापारी समाज की नीलम जेठा, गुलनाज़, शीतल गुलाटी, रंजना सोलंकी आदि उपास्थित रही। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के मीडिया प्रभारी आशीष जौहरी ने उपस्थित प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक वेब पोर्टल मीडिया के पत्रकार व छायाकार बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन बरेली के संरक्षक डॉ पवन सक्सेना एवं महानगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल व संगठन के उपाध्यक्ष डा.राजेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में युवा जिलाध्यक्ष कुलभूषण शर्मा, युवा महानगर अध्यक्ष अग्रिम गुप्ता कौशिक गंगवार, आयुष अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, मधुर अग्रवाल, अशोक सक्सेना, मनोज गुप्ता, प्रवीण मौर्य, रमन जायसवाल, कुलदीप पाठक, रवि तोमर, विवेक जायसवाल,अमन सक्सेना, अमित शर्मा, मन्जीत सिंह बिट्टू, चक्र वीर सिंह चौहान, सतीश वर्मा, सौरव अग्रवाल, सुनील शर्मा, सुधीर अग्रवाल, रामकुमार वाजपेयी, नीरज मिश्रा, राजन तिवारी, आईआईए के सुरेश सुन्दरानी, संभव शील, संजय सक्सेना मीडिया प्रभारी आशीष जौहरी आदि उपस्थित रहे।