ज़िला प्रभारी ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेन्द्र तोमर जी ने आईआईए,फ़ेडरेशन,लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों व उद्यमियों के साथ एक बैठक विकास भवन में की

IMG-20230217-WA0046

ज़िला प्रभारी ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेन्द्र तोमर जी ने आईआईए,फ़ेडरेशन,लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों व उद्यमियों के साथ एक बैठक विकास भवन में की ।

जिसमें 11400 करोड़ के निवेश के लिए मुज़फ़्फ़रनगर के उद्यमियों का आभार व्यक्त किया आई आई ए चेयरमैन विपुल भटनागर ने उद्योगों को आ रही समस्याओं से मंत्री जी को अवगत कराते हुए

उन्हें एक 9 बिन्दु का ज्ञापन सौंपा जिसमे मुख्यतः सार्वजनिक उपक्रम व सरकारी विभागों में एमएसएमई से 30% ख़रीद सुनिश्चित किया जाना, नया औद्योगिक क्षेत्र, मुज़फ़्फ़रनगर को एनसीआर से बाहर करने की माँग व विधान परिषद में उद्योग के प्रतिनिधि के रूप में एमएलसी की माँग, लीज़ होल्ड ज़मीन को फ्री होल्ड किया जाना , प्राधिकरण द्वारा आच्छादित क्षेत्र पर डेवलपमेंट चार्ज लिया जाना , निर्बाध विद्युत आपूर्ति आदि माँग रखी।कुश पुरी ने नये मुज़फ़्फ़रनगर में फ़ायर स्टेशन, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी में छूट बेगराज पर में सीएफ़सी का जीर्णौधार आदि की बात कही ,

बैठक में ज़िलाधिकारी मुज़फ़्फ़रनगर ,मुख्य विकास अधिकारी,ए डीएम वित्त,उपायुक्त उद्योगके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी व उद्यमी रजनीश कुमार अंकुर गर्ग नीरज केडिया कुश पुरी मनीष भाटिया हर्ष वर्धन जगमोहन सुशील अग्रवाल अरविंद गुप्ता पंकज जैन सत्य प्रकाश रेशु रजनीश त्यागी नरेंद्र गोयल अमित जैन आदि अनेको उद्यमी उपस्थित रहे

You may have missed