देवबंद मेले में विराट दंगल का हुआ आयोजन, पहलवानों ने दिखाया अपना दम, राज्य स्तर के पहलवान हुए शामिल, बड़ी संख्या पहुंचे लोग 

देवबंद : देवबंद मेले में विराट दंगल का हुआ आयोजन, पहलवानों ने दिखाया अपना दम, राज्य स्तर के पहलवान हुए शामिल, बड़ी संख्या पहुंचे लोग

✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो चीफ-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।

 

देवबंद (न्यूज एवीपी)। देवबंद के मां त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर सिद्ध पीठ के वार्षिक मेले में परंपरागत रूप से विराट दंगल का आयोजन किया गया। अतिथि के रूप में दंगल देखने पहुंचे भाजपा नेता जिला मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता, अधिवक्ता सुरेंद्र पुंडीर, श्री खाटू श्याम निर्माण मंदिर के अध्यक्ष सचिन शर्मा का आयोजकों द्वारा पटका, पगड़ी पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता नितिन गुप्ता ने कहा कि पंडाल में आयोजित होने वाले धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों में से विराट दंगल के रूप में जो आयोजन होता है उस में भाग लेने के लिए आसपास के कई जिलों के पहलवान देवबंद पहुंचे। जिन्होंने जीत हांसिल करने के लिए जोर आजमाइश की। कार्यक्रम को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। दंगल के संयोजक अरुण शर्मा ने बताया कि जलालाबाद से आए शेरू एवं भूरा नामक स्टेट लेवल के पहलवान देवबंद पधारे थे। जिन पर ₹ 21000 का इनाम कमेटी की तरफ से रखा गया था परंतु उस लेवल का कोई पहलवान नहीं मिला। उन्होंने बताया कि देवबंद लहसवाड़ा के सुमित एवं मोबिन पहलवान ने दोनों दिन दंगल को अपने नाम रखा और जलालाबाद से आए अनेक पहलवानों को हार का सामना करना पड़ा।