सहारनपुर जनपद में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने के बाद विस्फोट होने से हादसे में फैक्टरी संचालक सहित तीन लोगों की हुई मौत,एक की हालत गंभीर
रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो सहारनपुर।
सहारनपुर : सहारनपुर जनपद में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने के बाद विस्फोट होने से हादसे में फैक्टरी संचालक सहित तीन लोगों की हुई मौत,एक की हालत गंभीर
सहारनपुर। सहारनपुर जनपद में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के बाद विस्फोट होने से फैक्ट्री संचालक समेत करीब तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फैक्ट्री में काम करने वाले एक कर्मचारी की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में दो चचेरे भाई भी शामिल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस भयानक विस्फोट से पूरी बिल्डिंग के परखच्चे उड़ गए और जिसका मलबा काफी दूर तक जाकर गिरा। जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस-प्रशासन के अफसर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए। यह हादसा अंबाला रोड पर सरसावा थाना क्षेत्र के गांव गोविंदपुर के जंगल में हुआ है। यहां पर किरण फायर वर्क्स नाम से पटाखा फैक्ट्री चल रही थी। फैक्ट्री का मालिक 32 वर्षीय राहुल कुमार उर्फ जोनी सरसावा क्षेत्र के ही गांव सलेमपुर का रहने वाला है। आसपास के गांवों के काफी लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे, तभी अचानक फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। तेज विस्फोट से आसपास के करीब चार-पांच गांवों के लोग दहशत में आ गए। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। हालांकि फैक्ट्री में विस्फोट कैसे हुआ, अभी इसका कारण पता नहीं चल पाया है। विस्फोट में कार्तिक सैनी (22 वर्ष) पुत्र योगेन्द्र सैनी, सागर सैनी (22 वर्ष) पुत्र राजेश निवासी बलवंतपुर शामिल है। जबकि 19 वर्षीय घायल वंश शर्मा पुत्र संदीप शर्मा गांव सलेमपुर का रहने वाला है। घायल वंश शर्मा को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज सरसावा में भर्ती कराया गया है। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरी फैक्टरी जमींदोज हो गई और उसमें खड़ी कार व बाइक के भी परखच्चे उड़ गए।पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोरोना के जंगल में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से करीब तीन से चार लोगों की मौत हुई है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी हुई हैं। आग कैसे लगी, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। मामले में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात अधिकारियों द्वारा कही जा रही है।राहुल ने गोविंदपुर के जंगल में पटाखे बनाने की लाइसेंसी फैक्टरी लगा रखी थी और इसमें आतिशबाजी में इस्तेमाल होने वाले अनार बनाए जाते हैं। शनिवार को हादसे के वक्त राहुल कुमार कुछ श्रमिकों के साथ फैक्टरी में मौजूद था। शहर और सरसावा एयरफोर्स स्टेशन से पहुंचीं दमकल ने फैक्टरी में लगी आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर डीआईजी प्रीतिंदर सिंह, डीएम अखिलेश सिंह, एसएसपी आकाश तोमर भी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने बताया कि हादसे में फैक्टरी मालिक समेत तीन लोगों की मौत हुई है और एक श्रमिक घायल हुआ है। हादसे की जांच कराई जा रही है। जानकारी के अनुसार धमाके की तेज आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई। धमाके के बाद ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां तीन लोगों के क्षत-विक्षत शव पड़े थे। पूरी फैक्टरी मलबे में तब्दील हो गई थी। जेसीबी से मलबा हटाकर देखा गया कि कोई और तो मलबे में नहीं दबा है। मौके से मलबा हटाने का काम जारी है। आईजी डा. प्रीतिंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इस फैक्ट्री में ग्रामीणों के अनुसार करीब सात-आठ लोग काम करते थे। फैक्ट्री मालिक राहुल सिंह 32 वर्ष पुत्र कर्ण सिंह निवासी गांव सलेमपुर, सागर सैनी 22 वर्ष पुत्र राजेश सैनी और कार्तिक सैनी 22 वर्ष पुत्र योगेंद्र सिंह सैनी निवासीगण गांव बलवंतपुर के शव निकाले गए और 19 वर्षीय वंश शर्मा पुत्र संदीप शर्मा निवासी गांव सलेमपुर को नाजुक हालत में जिला अस्पताल भेजा गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह की अगुवाई में फायर ब्रिगेड की गाडिया मौके पर पहुंची जो राहत कार्य में लगी है। ग्रामीणों के अनुसार एक के बाद एक कई धमाके हुए और फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों को बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला। एसएसपी आकाश तोमर के मुताबिक मरने वालो की संख्या बढ सकती है। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि अंबाला हाईवे पर सरसावा और सौराना के बीच गोंविदपुर हाईवे पर किरण फायर वर्क्स नाम की फैक्ट्री है। अचानक फैक्ट्री में धमाके हुए। वहां काम कर रहे मजदूर संभल पाते तेज धमाकों के साथ पूरी फैक्ट्री में आग लग गई। धमाको और चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर दौडे और पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि घायलों का बेहतर उपचार दिया जाए। प्रशासन घटना की जांच कराएगा। खबर लिखे जाने तक आला अफसर इस मामले को लेकर बैठक कर रहे थे।
उधर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री योगी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर अंदर फंसे लोगों को सकुशल निकालने व प्रभावितों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।