मनकामेश्वर उपवन घाट में पौष पूर्णिमा पर हुई आरती 11 मंचों से की गई आदिगंगा मां गोमती की आरती
मनकामेश्वर उपवन घाट में पौष पूर्णिमा पर हुई आरती
11 मंचों से की गई आदिगंगा मां गोमती की आरती
लखनऊ। पौष मास शुक्ल की पूर्णिमा की आरती मनकामेश्वर घाट उपवन में शनिवार को की गई। डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मठ मंदिर की श्रीमहंत देव्यागिरि की अगुआई में बनारस की तर्ज पर 11 वेदियों से आदि गंगा मां गोमती की आरती की गई।
पुष्प, रंगोली दीपों से अलंकृत घाट परिसर में श्रीमहंत देव्यागिरि के सनिध्य में आचार्य शिवराम अवस्थी ने वेद मंत्रों का पाठ किया। इस अवसर पर घाट परिसर शंखनाद, बिगुल, घंटे, घड़ियाल से गूंज उठा। भक्तों ने आरती के बाद बम बम भोले के जयकारे लगा कर अपने उत्साह का प्रदर्शन किया। ताश्चात् दीप प्रकाश सचिव (दीप चरिटेबल ट्रस्ट) द्वारा प्रसाद वितरण किया गया!!
आरती में गौरव शुक्ला, रवि चंचल, मुदित शुक्ला, अजय राजपूत, मनीष जायसवाल, हिमांशु यादव, रामचंद्र मिश्रा, प्रवीण यादव, शिशिर उज्जवल मोहित में शामिल रहे। आरती की व्यवस्था मुकेश गुप्ता के दल ने संभाली वहीं वेदी की साज-सज्जा नीतू शर्मा, ज्योति जायसवाल, उपमा पांडे ने की।