*श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के सेवादारों द्वारा पूर्णिमा पर महामाई शाकंभरी माता जन्मोत्सव पर निकाली गई मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा*

*श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के सेवादारों द्वारा पूर्णिमा पर महामाई शाकंभरी माता जन्मोत्सव पर निकाली गई मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा*

 

*अंजनी माता व अन्नपूर्णा माता को लगाया गया शाक-सब्जियों व हलवा पूरी का भोग*

 

मुजफ्फरनगर के पचैंण्डां रोड़ स्थित मनोकामना पूर्ण पावन धाम “श्री सालासर बालाजी धाम” के सेवादारों द्वारा आज पौष सुदी पूर्णिमा पर प्रातः साढ़े सात बजे से शामली रोड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण ( हनुमान चौक ) से महामाई शाकंभरी माता जन्मोत्सव पर अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु “मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा” का आयोजन श्री सालासर बालाजी धाम तक किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि सेवादारों द्वारा विगत वर्षों से प्रत्येक माह की पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा का आयोजन होता रहता है। आज भी षौष पूर्णिमा के शुभावसर पर सेवादारों द्वारा महामाई शाकंभरी माता के जन्मोत्सव पर अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु ध्वजा यात्रा श्री हनुमान चालीसा पाठ व माता रानी के जयकारे लगाकर पैदल चलकर निकाली गई जो हनुमान चौक से शुरू होकर भगतसिंह रोड,शिव चौक , झांसी रानी, टाउन हॉल रोड, श्री बालाजी चौक , मालवीय चौक, गांधी कॉलोनी रेलवे पुल से पचैंण्डां रोड होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पहुंची जहां सभी सेवादारों द्वारा अपनी अपनी ध्वजाएं श्री बालाजी महाराज को अर्पित की तदोपरांत श्री सालासर बालाजी धाम पर आज मां शाकंभरी जन्मोत्सव पर गर्भगृह में विराजमान मां अन्नपूर्णा देवी को शाक-सब्जियों व हलवा पूरी का भोग लगाकर माता का गुणगान किया तथा भोग प्रसाद ग्रहण किया।

आज के आयोजन में श्री अनिल प्रकाश जी,1 नीरज बंसल,विपुल गर्ग ,हिमांशु गर्ग,वरूण गर्ग,शिवम शर्मा,हर्षित तायल, अर्पित अरोरा,आयुष गोयल , दीपान्शु शर्मा नबलू,अभिषेक राठी, ब्रजमोहन वर्मा, दीपान्शु शर्मा आदि शामिल रहे।