*पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र,बरेली द्वारा रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया*

कौशिक टंडन ब्यूरो बरेली News Avp

*पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र,बरेली द्वारा रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया*

जनपद बरेली कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी गई व जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

कार्यक्रम में डॉ राकेश सिंह पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र,बरेली द्वारा सड़क दुर्घटना पर रोकथाम हेतु बड़े/भारी वाहनों पर रिफलेक्टर टेप का प्रयोग करने व कोहरे/सर्दी के मौसम में वाहनों को सीमित गति से चलाने व सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन करने हेतु कहा गया, डॉ राकेश सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक/ अखिलेश चौरसिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों जैसे दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट/ट्रैफिक सिग्नल आदि का पालन करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने व नियमों का पालन न करने पर कार्यवाही के सन्दर्भ में भी कहा गया ।

कार्यक्रम के दौरान पीसी मीणा पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र,शिवाकांत द्विवेदी जिलाधिकारी बरेली, डॉ राकेश सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक/ अखिलेश चौरसिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली, राम मोहन पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद बरेली व परिवहन विभाग के उच्चाधिकारीगण आदि मौजूद रहें। पुलिस ने बरेली जनपदवासियों से अपील की *सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें । जिम्मेदार बनें, सुरक्षित रहें ।*