सहारनपुर विकास प्राधिकरण में मानचित्र समाधान दिवस का ऑनलाइन आयोजन

IMG-20230105-WA0026

सहारनपुर विकास प्राधिकरण में मानचित्र समाधान दिवस का ऑनलाइन आयोजन..

 

सहारनपुर आज 05 जनवरी 2023 को सहारनपुर विकास प्राधिकरण में मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से किया गया..

 

कैम्प में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष,वित्त एवं लेखाधिकारी, अधिशासी अभियंता सहित अन्य अभियंता उपस्थित रहे व नगर निगम के अपर नगर आयुक्त तथा लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता उपस्थित रहे। कैम्प में 02 ऑनलाइन मानचित्र व 03 शमन मानचित्र स्वीकृत हुए। शिविर का आयोजन प्रातः10 बजे से 02 बजे तक किया गया..

 

वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न आर्किटेक्ट जुड़ें जिनसे एक-एक करके प्राधिकरण उपाध्यक्ष आशीष कुमार द्वारा वार्ता करते हुए लम्बित मानचित्र की फाइल मंगाकर उनके जल्दी निस्तारण के निर्देश अभियंताओं को दिये गए। जहां नगर निगम, लोक निर्माण विभाग अथवा सिंचाई विभाग से अनापत्ति के कारण मानचित्र लम्बित वहाँ इन विभाग के उपस्थित अधिकारियों को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए स्वामित्व अभिलेख या मानचित्र में कमी के कारण निस्तारण न हो पाने के संबंध में जुड़े आर्किटेक्ट को मानचित्र दुरुस्त कर जमा करने व उपस्थित अभियंताओं को आवेदक से संपर्क कर अभिलेख प्राप्त करने के निर्देश दिए गए..

 

 

वही उपाध्यक्ष आशीष कुमार द्वारा जानकारी देते हुवे बताया गया कि ऑनलाइन लिंक पूर्व में ही प्रेषित कर दिया गया था तथा इससे कोई भी जुड़ सकता था। आगे भी प्रत्येक बृहस्पतिवार ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा ll

 

अमित नेगी

ब्यूरो सहारनपुर

News Avp