*जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक सम्पन्न*
कौशिक टंडन बरेली News AVP
*जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक सम्पन्न*
*एस0एल0डब्लू0एम0 से संबंधित ग्राम पंचायतों में टैक्स का निर्धारण कर प्राथमिकता के आधार परवसूली करते हुए ग्राम पंचायत का राजस्व बढ़ाये जाने के निर्देश दिए*
बरेली, 27 दिसम्बर। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत ग्रामों को मॉडल ग्राम बनाये जाने हेतु ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन से संबधी कार्यों यथा आर0आर0 सी0 सेन्टर, कम्पोस्ट पिट, नाडेप पिट, नाली निर्माण, व्यक्तिगत सोक पिट, सामुदायिक सोक पिट, सामुदायिक खाद के गड्ढे, वर्मी कम्पोस्ट पिट, डस्टबिन आदि की प्रगति की तथा प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट का निर्माण कराये जाने की विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने एस0एल0डब्लू0एम0 से संबंधित ग्राम पंचायतों में टैक्स का निर्धारण कर प्राथमिकता के आधार पर वसूली करते हुए ग्राम पंचायत का राजस्व बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। विकास खण्ड फतेहगंज (प0) ग्राम पंचायत पिथुपुरा के राजस्व ग्राम रफियाबाद में निर्मित कराये गये गोबर गैस प्लांट को सुचारू रूप से संचालन किये जाने के लिये आस-पास की ग्राम पंचायतों/गौशालाओं से आवश्यकता के अनुरूप गोबर की व्यवस्था कराने की अपेक्षा की। उन्होंने एस0एल0डब्लू0एम0 से संबंधी सभी कार्यों को 15 जनवरी, 2023 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराने के साथ ही जनपद के अन्य सभी ग्राम पंचायतों की एस0एल0डब्लू0एम0 से संबंधी सभी कार्यों को कराये जाने के लिये कार्ययोजना बनाकर प्रस्ताव जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री तेजवंत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विनय कुमार, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।