शिक्षा से सवारे बचपन जिला प्रशासन, एक्शन एड एवं यूनिसेफ

*शिक्षा से सवारे बचपन*
*जिला प्रशासन, एक्शन एड एवं यूनिसेफ*


उत्तर प्रदेश बलिया जिले में ब्लॉक चिलकहर के ग्राम पंचायत बड़ेसरी में *ग्राम पंचायत, विद्यालय प्रबंधन समिति एवं बाल संरक्षण समिति* को सक्रिय बनाने हेतु ग्राम प्रधान जी के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मोहम्मद एजाज ब्लॉक समन्वयक, एक्शन एड नई पहल परियोजना से *बाल संरक्षण के मुद्दों पर चर्चा करते हुए बाल श्रम, बाल विवाह एवं बाल तस्करी को रोकने हेतु किशोरी समूह को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति एवं ग्रामीण स्तर बाल संरक्षण समिति के सदस्यों की भूमिका एवं जिम्मेदारी के प्रति चर्चा की* साथ ही सितारा सिद्दीकी जिला तकनीकी सलाहकार नया सवेरा श्रम विभाग द्वारा सभी को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत बड़ेसरी में 6 से 14 साल तक के प्रत्येक बच्चे का शत-प्रतिशत नामांकन एवं ठहराव सुनिश्चित हो तथा जरूरत मंद बच्चों एवं परिवारों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़कर उनका पुनर्वास कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है जिससे ग्राम पंचायत बड़ेसरी को पूरी तरह से बाल श्रम एवं बाल विवाह मुक्त घोषित किया जा सके,
ग्राम प्रधान जी के द्वारा सभी विद्यालय प्रबंधन समिति एवं बाल संरक्षण समिति के सदस्य एवं किशोरियों को बाल संरक्षण मुद्दे पर प्रेरित करते हुए सभी का हौसला अफजाई किया एवं ग्राम प्रधान जी ने कहा कि हर कदम हम साथ में हैं जहां तक संभव हो पाएगा हम पूरा प्रयास करेंगे कि हमारा गांव पूरी तरह से बाल श्रम एवं बाल विवाह मुक्त हो,
इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी, आशा, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, रोजगार सेवक मोहम्मद मंसूर अंसारी, ग्राम पंचायत सदस्य, समस्त बाल संरक्षण समिति के सदस्य, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, किशोरिया एवं मीडिया प्रभारी आदि उपस्थित रहे|