राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे वाराणसी की कारटे टीम ने जीते 55 पदक, बनी उप विजेता
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे वाराणसी की कारटे टीम ने जीते 55 पदक, बनी उप विजेता
केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित 12 से 13 नवंबर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में वाराणसी की टीम ने कोच अंजली शर्मा,टीम मैनेजर देवेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में जिले के खिलाड़ियों ने काता और कुमिते इवेंट्स में 55 पदक अपने नाम करते हुए उपविजेता की ट्रॉफी अपने नाम की। वाराणसी जिले के कराटे अध्यक्ष संजय कुमार सिंह और सचिव दिलीप कुमार सैनी ने आगामी मे 1 से 5 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को शुभकामना दी। खिलाड़ियों का स्वागत शिहान अमित उपाध्याय सेंसई किशलय मानव,सेंसई सोमनाथ पटेल, आफताब,विक्रम,पिंटू ने रेलवे स्टेशन पर किया।
स्वर्ण पदक जितने वालों मे अवतिका सिंह (दोहरा-काता कुमिते), आस्था कुमारी, सर्वेश कुमार, खुशी प्रजापति, दिव्यांश कुमार अनिकेत कुमार, दोहरा -काता कुमिते), आरुष देव, आरुषि वर्मा इकरा जहां,खुशी पांडये, मंशा, अब्बास, श्रुति चौधरी,कशिश पटेल, ईशा शर्मा, आर्या मौर्या,अन्वेष सिंह शामिल है।