बजरंग दल ने 1990 में अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में बलिदान हुए सैकड़ों कारसेवकों की पुण्य स्मृति में हुतात्मा दिवस मनाया।

बजरंग दल ने 1990 में अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में बलिदान हुए सैकड़ों कारसेवकों की पुण्य स्मृति में हुतात्मा दिवस मनाया। राम जन्मभूमि आंदोलन में पुलिस की गोलियों से बलिदान हुए राम कोठारी और शरद कोठारी की याद में बजरंग दल ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एसडी मेडिकल कॉलेज भोपा रोड पर विशाल रक्तदान शिविर लगाया।

शिविर का उद्घाटन विभाग अध्यक्ष ललित महेश्वरी व बजरंग दल के जिला सह संयोजक पंकज दीप नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

पंकज दीप ने बताया की बजरंग दल का कार्यकर्ता हमेशा राष्ट्र के लिए जीता है व राष्ट्र के लिए हर तरह का बलिदान देने के लिए सदैव तैयार है।

 

शिविर में मौजूद रहे विहिप नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल, मोहित बंसल,अनूप, शिवम चौधरी, प्रतीक शर्मा, डॉ अजय, नितिन तायल, विवेक शर्मा, रूपेश, विशाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।