भारतरत्न लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती पर जनपद में हुई एकता दौड..
भारतरत्न लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती पर जनपद में हुई एकता दौड..
सरकारी कार्यालयों में ली गयी राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ
मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी कार्यालय में भारतरत्न लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया..
दिनांक 31 अक्टूबर को भारतरत्न लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर मण्डलायुक्त कार्यालय एवं जिलाधिकारी कार्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी गयी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया मण्डलायुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त न्यायिक सुरेन्द्र राम, अपर आयुक्त प्रशासन डी.पी. सिंह सहित मण्डलायुक्त कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने आयुक्त सभागार में लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयन्ती पर राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली..
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर से जनमंच तक एकता दौड का भी आयोजन किया गया। यह एकता दौड कलेक्ट्रेट परिसर से चलकर कचहरी एवं रेलवे स्टेशन होते हुए जनमंच सभागार तक सम्पन्न की गयी। इस दौड में समस्त अधिकारीगण एनसीसी, स्काउट गाईड कैडेट्स के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं तथा प्रबुद्धजनों सहित मीडिया कर्मियों ने भाग लिया जनमंच पंहुचकर सभी ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली..
राष्ट्रीय एकता शपथ के तहत सभी ने राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए एवं देशवासियों के बीच इस संदेश को प्रसारित करने के लिए तथा लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के सिद्धांतों एवं विचारों के तहत एकता की भावना को मजबूत करने में अपना योगदान देने की सत्यनिष्ठा से शपथ ली डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी के कार्यों का उल्लेख किया।
एवं तत्कालीन परिस्थति में उनके द्वारा दिये गये योगदान की सराहना करते हुए सभी को उनके आदर्शों पर चलने का आवाहन किया कलेक्ट्रेट सभागार में अपरजिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात सभी कलेक्ट्रेट कर्मियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व०श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में राष्ट्रीय एकीकरण प्रतिज्ञा की शपथ दिलायी गयी..
इस एकता दौड के समय, सिटी मजिस्ट्रेट अनिरूद्ध प्रताप सिंह अपर नगर आयुक्त राजेश यादव जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बरीष कुमार उपक्रीडा अधिकारी काशी नरेश यादव सहित अन्य अधिकारीगण तथा स्कूली छात्र-छात्रा उपस्थित रहे ll
अमित नेगी
सहारनपुर