सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सहारनपुर विकास क्षेत्र में विभाग द्वारा सील की बड़ी कार्यवाही..

सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सहारनपुर विकास क्षेत्र में विभाग द्वारा सील की बड़ी कार्यवाही..

 

 

(1) सहारनपुर जोन नम्बर 02 के अन्तर्गत मौहल्ला संज्ञान छोटा इमामबाड़ा के पास पैगाम द्वारा लगभग 60 वर्गगज में 05 दुकानों का निर्माण भूतल पर करते हुए प्रथम तल पर रूफ लेवल पर निर्माण कार्य..

 

(2) जोन नम्बर 04 के अन्तर्गत हेयर ट्रांस प्लान्ट सेन्टर के कार्नर पर गिल कालोनी में सुनील कुमार द्वारा लगभग 25‘*50‘ के क्षेत्रफल में भूतल पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सैटबैक कवर करते हुए निर्माण कार्य..

 

 

(3) जोन नम्बर 04 के अन्तर्गत गिल कालोनी में जगविन्दर सिंह द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत दो भूखण्डो को मिलाकर निर्माण कार्य..

 

(4) जोन नम्बर 05 के अन्तर्गत पार्श्व्नाथ प्लाजा के साईड में ऋषि गारमेन्ट्स के बराबर में कोर्ट रोड़ पर सुरेन्द्र कालरा द्वारा लगभग 20‘*60‘ के क्षेत्रफल में भूतल पर ब्रिक व आर0सी0सी0 कालॅम लगाकर स्लैब डालकर प्रथम तल पर ब्रिकवर्क का कार्य..

 

 

(5) जोन नम्बर 05 के अन्तर्गत पार्श्व्नाथ प्लाजा के पीछे मिशन कम्पाउण्ड में हरविन्दर सिंह द्वारा भूतल पर लगभग 20‘*60‘ के क्षेत्रफल में आर0सी0सी0 कालॅम का निर्माण करते हुए बेसमेन्ट की स्लैब हेतु शटरिंग का कार्य..

 

 

(6) जोन नम्बर 5 के अन्तर्गत पार्श्व्नाथ प्लाजा के पीछे टेलीफोन एक्सचेंज रोड़ मिशन कम्पाउण्ड में हिमांशु द्वारा लगभग 06 माह पूर्व सैटबैक कवर करते हुए बेसमेन्ट भूतल व प्रथम तल की स्लैब का कार्य..

 

 

(7) जोन नम्बर 05 के अन्तर्गत टेलीफोन आफिस के बगल में मिशन कम्पाउण्ड में श्री सुशील कालरा द्वारा भूतल पर लगभग 20‘*60‘ के क्षेत्रफल में आर.सी.सी0 व ब्रिकवर्क करते हुए शटरिंग छत डालने का कार्य..

 

 

8. जोन नम्बर 06 के अन्तर्गत फतेहपुर जट्ट, नवादा रोड़ पर गुडडू गद्दे वाले व आदि द्वारा लगभग 40 बीघा भूमि पर लगभग अवैध प्लाटिंग करने के कार्य को विभाग द्वारा आज दिनांक 21-10-2022 को सील किया गया..

 

 

सील की यह कार्यवाही उपाध्यक्ष महोदय आशीष कुमार एवं सचिव के निर्देशन में की गयी..

 

 

उक्त कार्यवाही प्रदीप कुमार शर्मा(अधिशासी अभियन्ता) सार्थक शर्मा(सहायक अभियन्ता) प्रदीप गोयल(अवर अभियन्ता) सुधीर कुमार(अवर अभियन्ता) हरिओम गुप्ता(अवर अभियन्ता) के सहयोग से कार्यवाही सम्पन्न की गयी ​अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी..

 

 

अतः जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे ll

 

अमित नेगी

सहारनपुर