सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सील व ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्यवाही..
सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सील व ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्यवाही..
जोन नम्बर 3 के अन्तर्गत हनुमंत नगर कालोनी, जनता रोड़, निकट ट्रांसपोर्ट नगर लक्ष्मणपुरी कालोनी के सामने अमनदीप द्वारा लगभग 12‘*45‘ के क्षेत्र में व्यवसायिक निर्माण कार्य को सील किया गया.
.
जोन नम्बर 8 के अन्तर्गत पुराना कलसिया रोड़ पर मौ0 अरषद द्वारा भूतल पर लगभग 200 वर्गगज के क्षेत्रफल में 10 आर0सी0सी0 कालॅम एक हॉल डोर लेविल तक निर्माण कार्य को सील किया गया..
जोन नम्बर 8 के अन्तर्गत खाताखेड़ी मेन रोड़, मिलन पैलेस से पहली गली में हाजी गफ्फार अहमद द्वारा भूतल पर लगभग 15‘*25‘ के क्षेत्रफल में 10 दुकान का डोर लेवल पर निर्माण कार्य को सील किया गया..
जोन नम्बर 10 के अन्तर्गत ज्योतिबाफुले नगर पैरामाउण्ट गार्डन से लगी भूमि पर हाजी फारूख व सुमित मित्तल व अन्य द्वारा लगभग 70-80 बीघा भूमि पर अवैध रूप से बिना ले-आउट स्वीकृत कराये कुछ पक्की व कुछ कच्ची सड़के एवं अवैध रूप से प्लाटिंग की गयी है के कार्य को ध्वस्त किया गया..
सील व ध्वस्तीकरण की यह बड़ी कार्यवाही उपाध्यक्ष महोदय आशीष कुमार एवं सचिव के निर्देशों में की गयी उक्त कार्यवाही के दौरान पी.के. शर्मा (सहायक अभियन्ता) सार्थक शर्मा(सहायक अभियन्ता) प्रदीप गोयल(अवर अभियन्ता) रोहित कुमार(अवर अभियन्ता) सुधीर कुमार(अवर अभियन्ता) के सहयोग से कार्यवाही सम्पन्न की गयी..
अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी..
अतः जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे ll
अमित नेगी
जिला सहारनपुर