​सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा

​सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आज 27/09/2022

सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आज जोन- नम्बर 02 के अन्तर्गत पड़ने वाले मोरगंज में अनिल अग्रवाल द्वारा पूर्व निर्मित भवन को तोड़कर लगभग 40‘*50‘ के क्षेत्र में तीन गोदाम व फ्रन्ट में दुकानो को सील किया गया और वही जोन नम्बर 04 के अन्तर्गत विराट आई.ए.एस. एकेडमी. हकीकत नगर में अर्पित द्वारा निर्मित दुकानों को एंवम जोन-नम्बर 05 के अन्तर्गत यूनानी आयुर्वेदिक कार्यालय के सामने चन्द्र नगर में गौरव जैन द्वारा लगभग 20‘*30‘ के क्षेत्रफल में भूतल एवं प्रथम तल पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण कार्य को और साथ ही साथ जोन नम्बर 12 के अन्तर्गत उत्सव भवन के सामने लिंक रोड़ बग्गा जी भवन के पीछे साहिल द्वारा लगभग 35’×45’ की माप में भूतल पर आर.सी.सी.स्लैब डालने हेतु शटरिंग लगाने के कार्य को और ज़ोन नम्बर 12 में पड़ने वाले पुल जोगियान राकेश सिनेमा रोड़ पर अमन व नमन द्वारा प्रथम तल पर कालॅम व चिनाई के कार्य को आज दिनांक 27-09-2022 को सील किया गया..

 

सील की यह बड़ी कार्यवाही उपाध्यक्ष महोदय आशीष कुमार एवं सचिव के निर्देशों के अंतर्गत की गयी..

 

उक्त कार्यवाही पी.के.शर्मा (सहायक अभियन्ता) शील कुमार जैन(अवर अभियन्ता) हरिओम गुप्ता(अवर अभियन्ता) के सहयोग से कार्यवाही सम्पन्न की गयी ​अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की और से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी..

 

अतः आप सभी को सूचित किया गया कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप हाई निर्माण कार्य प्रारम्भ करें अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे ll

 

अमित नेगी

जिला सहारनपुर