सहारनपुर विकास प्राधिकरण में वीडियो कॉन्फ़्रेन्सिंग के माध्यम से मानचित्र निस्तारण हेतु कैम्प का आयोजन किया गया..

सहारनपुर विकास प्राधिकरण में वीडियो कॉन्फ़्रेन्सिंग के माध्यम से मानचित्र निस्तारण हेतु कैम्प का आयोजन किया गया..

सहारनपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में आज लम्बित शमन मानचित्र व ऑनलाइन मानचित्र, ऑनलाइन निरस्त मानचित्र, ऑनलाइन आपत्ति में मानचित्र आदि के त्वरित निस्तारण के संबंध में विकास प्राधिकरण के सभागार में कैम्प का आयोजन किया गया कैम्प में नई पहल शुरू करते हुए पूर्व में प्राप्त निवेश मित्र मानचित्र जिनका निस्तारण मानचित्र में कमियों अथवा अनापत्ति के कारण नहीं हो सका था उनके सम्बंध से आर्किटेक्ट से वीडियो कॉन्फ़्रेन्सिंग के माध्यम से चर्चा हुई.. उपाध्यक्ष मोहदय आशीष कुमार एंवम सचिव सहित पूरी टीम द्वारा 05 आर्किटेक्ट से 20 नक़्शों पर वार्ता की और आपत्तियों से अवगत कराया और समस्याओं को सुलझाया गया..

 

वही उपाध्यक्ष मोहदय आशीष कुमार द्वारा बताया गया कि प्रयास है कि प्रत्येक मानचित्र को स्वीकृत किया जा सके और इस हेतु जो भी आपत्ति व कमियाँ हैं उनको दूर कराने की कोशिश विभाग द्वारा की जा रही है..

 

और उपाध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि शीघ्र ही प्रत्येक बृहस्पतिवार में होने वाले कैम्प में ऑनलाइन लिंक पूर्व से अख़बार व वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा जिससे कोई भी मानचित्र सम्बन्धी अपनी समस्या से अवगत करा सके इसके अतिरिक्त कैम्प में 03 आवेदकों द्वारा मानचित्र से संबंधित अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया कैम्प में 03 ऑनलाइन प्राप्त मानचित्रों (अश्वनी कुमार नारंग-प्रदूमन नगर और अनुपम-पैरामाउन्ट टयूलिप, अनुज कुमार-सनसिटी कालोनी) को स्वीकृत कर निर्गत किया गया कैम्प में 01 शमन मानचित्र को स्वीकृत किया गया तथा स्वीकृत 03 शमन मानचित्रों को निर्गत किया गया।उक्त सभी से लगभग रू0 15,38,513.00 की राजस्व प्राप्ति विकास प्राधिकरण को हुई..

 

 

वही उपाध्यक्ष मोहदय आशीष कुमार द्वारा जनसामान्य से अपील की गई है कि शमन मानचित्र व ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृत कराने हेतु, नक़्शा जमा करने हेतु या नक्शा संबंधी कोई भी समस्या हो तो प्रत्येक बृहस्पतिवार को प्रातः 10.00 बजे से 2.00 बजे तक विकास प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित कैम्प में उपस्थित होकर नक़्शा स्वीकृत करा सकते है तथा नक़्शा से संबंधित समस्याओं का समाधान कराया जा सकता है ll

 

अमित नेगी

सहारनपुर